Year Ender 2024

29 भारतीय फिल्‍मों की लिस्‍ट में 'लापता लेडीज' ने पकड़ी रफ्तार, Oscars में पहुंची किरण राव की ये फिल्म

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला क्योंकि इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल छू लिया था. अब लापता लेडीज ऑस्कर 2025 के लिए भारत से चुनी गई है. इस बात की जानकारी भारत सरकार ने सोमवार को दी है.

Instagram
India Daily Live

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला क्योंकि इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल छू लिया था. अब एक खबर आ रही हैं जो कि किरण राव के साथ-साथ सिनेमा प्रेमियों के लिए भी काफी अच्छी है. दरअसल, लापता लेडीज ऑस्कर 2025 के लिए भारत से चुनी गई है. इस बात की जानकारी भारत सरकार ने सोमवार को दी है.

फिल्म फेडरेशन ने 29 फिल्मों की लिस्ट बनाई थी जिसमें लापता लेडीज का नाम भी था. लापता लेडीज के अलावा, रणबीर कपूर की 'एनिमल', 'कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन', प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी', मलयालम फिल्म 'आतम', राजकुमार राव की 'श्रीकांत' जैसी फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल थी. हालांकि, इन सबमें लापता लेडीज ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई. लापता लेडीज की कहानी ने सबको काफी इंस्पायर किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

लापता लेडीज ने पकड़ी रफ्तार

जैसा कि हम सब जानते हैं कि आमिर खान की प्रोडक्शन में बनीं ये फिल्म जिसमें एक प्यारी और अनूठी कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म ने दर्शकों के दिल में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी. आपको बता दें कि इस साल फिल्म फेडरेशन ने जो 29 फिल्में भेजी थी उनके नाम एनिमल, चंदू चैंपियन, कल्कि 2898 एडी, आतम, श्रीकांत, हनु-मान, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, आर्टिकल 370, आट्टम, आदुजीविथम, और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट। जूरी के अनुसार लापता लेडीज के अलावा थंगालान, वाज़हाई, उल्लोझुक्कू, गुड लक, घराट गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली और जामा है.

वहीं, 95वें ऑस्कर की बात करें तो भारत की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रही थी क्योंकि एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था.