L2 Empuraan Controversy: फिल्म एल2: एम्पुरान को लेकर चल रहे विवाद के बीच केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ (FEFKA) मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के सपोर्ट में सामने आया है. हाल ही में फिल्म महासंघ ने एक बयान जारी कर अभिनेताओं पर हो रहे हमलों पर गुस्सा जाहिर किया है. केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ ने इस बात पर जोर दिया कि एक्टर्स पर इस तरह विवादित बयान देना सही नहीं है.
विवादों में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल2: एम्पुरान'
फेसबुक पोस्ट में फिल्म एम्प्लॉइज फ़ेडरेशन ऑफ़ केरल (FEFKA) ने कहा 'हम बिना किसी समझौते के फिल्म पर हो रहे विवाद का स्वागत करते हैं. पोस्ट में लिखा था 'हम एम्पुरान पर काम करने वाले सभी फिल्म निर्माता के साथ सपोर्ट में खड़े हैं.' पोस्ट में अर्नेस्ट हेमिंग्वे की द ओल्ड मैन एंड द सी के एक उदाहरण के साथ हुआ जिसमें लिखा था 'एक आदमी को नष्ट किया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता.' FEFKA ने कहा कि यह वही है जो कला और कलाकारों ने हमेशा दुनिया को बताया है.
बता दें कि सोमवार को मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि इम्पुराण ने पांच दिनों से भी कम समय में 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. संघ परिवार द्वारा फिल्म के कुछ हिस्सों की तीखी आलोचना किए जाने के बाद फिल्म को लेकर विवाद और बढ़ गया. इसके बाद रविवार को मोहनलाल ने विवाद पर खेद जताया और कहा कि विवादास्पद हिस्से हटा दिए जाएंगे.
गुजरात दंगों को लेकर छिड़ी तीखी बहस
सोशल मीडिया पर एक्टर ने कहा कि एक आर्टिस्ट के तौर पर यह उनका कर्तव्य है कि वे 'यह ध्यान रहे कि उनकी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलनया धार्मिक समुदाय के लिए नफरत को बढ़ावा न दे.' पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित यह फिल्म लूसिफ़र त्रयी की दूसरी किस्त है. फिल्म ने दक्षिणपंथी राजनीति और गुजरात दंगों को लेकर तीखी बहस छेड़ दी है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को दुनिया भर में रिलीज़ हुई एल2: एम्पुरान ने अपने पहले दिन केरल में अकेले 746 स्क्रीन पर 4,500 शो दिखाए. बता दें कि इस फिल्म में मंजू वारियर, सूरज वेंजारामूडू, टोविनो थॉमस और इंद्रजीत सुकुमारन जैसे कलाकार भी हैं.