menu-icon
India Daily

फिल्म 'बर्फी' में 25 सालों में सबसे बेस्ट था प्रियंका चोपड़ा का परफॉर्मेंस, पृथ्वीराज सुकुमारन ने क्यों कहा ऐसा?

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'बर्फी' में प्रियंका चोपड़ा ने एक ऑटिस्टिक महिला की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज भी थे. हाल ही में पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि 25 सालों में उन्होंने फिल्म 'बर्फी' में बेस्ट काम किया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
prithviraj sukumaran praises priyanka chopra
Courtesy: social media

Prithviraj Sukumaran Praises Priyanka Chopra: साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'बर्फी' में प्रियंका चोपड़ा ने एक ऑटिस्टिक महिला की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज भी थे. हाल ही में पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि 25 सालों में उन्होंने फिल्म 'बर्फी' में बेस्ट काम किया था.

फिल्म 'बर्फी' में 25 सालों में सबसे बेस्ट था प्रियंका चोपड़ा का परफॉर्मेंस

पृथ्वीराज ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में प्रियंका के अभिनय के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है, तो उन्होंने कहा, 'बर्फी' यह पिछले 25 सालों में भारतीय सिनेमा में किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस द्वारा किया गया बेहतरीन परफॉर्म था.'

'प्रियंका को और ज्यादा तारीफ मिलनी चाहिए'

उन्होंने आगे कहा कि 'प्रियंका का किरदार शानदार था और उन्हें बहुत अधिक तारीफ मिलनी चाहिए. मैं जानता हूं कि रणबीर का परफॉर्म भी बहुत अच्छा था, लेकिन प्रियंका के बारे में उतनी चर्चा नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी. 'बर्फी' में प्रियंका ने जो भूमिका निभाई, वह बहुत मुश्किल थी. अगर एक इंच भी इधर-उधर होता तो वह खराब हो सकता था, लेकिन प्रियंका ने बेहतरीन काम किया.'

साल 2012 में रिलीज हुई थी फिल्म बर्फी

बता दें कि 'बर्फी' का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था और यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म को शानदार रिव्यू मिला और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस बीच 'एसएसएमबी 29' के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आईं, जिनमें महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और राजामौली कोरापुट के लोगों के साथ नजर आए.

'एसएसएमबी 29' में नजर आएंगी 'देसी गर्ल'!

एक तस्वीर में प्रियंका एक नोट पर साइन करती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें लिखा है, "प्रिय कोरापुट, गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद. इस रोमांचक यात्रा का इंतजार है. एसएसएमबी-29 के सेट से ढेर सारा प्यार." हालांकि निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के कलाकारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.