L2: Empuraan: मोहनलाल की एल2: एम्पुरान को लेकर अभी भी विवाद खत्म नहीं हुआ है. पहले इस फिल्म के 17 सीन को कट किया जा रहा था, हालांकि अब मेकर्स ने पुष्टि की है कि फिल्म में अब कुल 24 कट लगाए जाएंगे. मंगलवार को रात 11:25 बजे तिरुवनंतपुरम के आर्टेक सिनेमा में प्रदर्शित किया गया. मेकर्स ने मंगलवार को मीडिया से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने बिना किसी बाहरी दबाव के फिल्म में बदलाव किया है. दोबारा सेंसर करने के बाद दो मिनट और आठ सेकंड की फुटेज हटा दी गई है.
एल2: एम्पुरान को कई सीन को लेकर विवादों में घसीटा गया था जो 2002 के गुजरात दंगों को दर्शाते प्रतीत होते हैं. जनता और दक्षिणपंथी समर्थकों के लगातार रिएक्शन के बाद, मेकर्स ने दोबारा फिल्म को सेंसर करने का फैसला किया.
फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा पुनः सेंसर किया गया, जिसने 24 कट का सुझाव दिया, जिसमें खलनायक का नाम बाबा बजरंगी से बदलकर बलदेव करना भी शामिल है. कट्स में मंत्री-एक्टर सुरेश गोपी का नाम थैंक-यू कार्ड से हटाना और केंद्रीय एजेंसियों के संदर्भों को म्यूट करना भी शामिल था.
मीडिया से बात करते हुए, फिल्म मेकर एंटनी पेरुंबवूर ने कहा, 'हमने यह दबाव में नहीं किया. हम ऐसे लोग हैं जो अगर हमारे सिनेमा से किसी भी आम आदमी को ठेस पहुंचती है तो हम उसमें सुधार करना चाहेंगे.'
उन्होंने टीम के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को अलग-थलग करने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया. कुछ दिनों पहले, डायरेक्टर मेजर रवि ने मोहनलाल का बचाव किया और दावा किया कि सुपरस्टार को पूरी स्क्रिप्ट के बारे में पता नहीं था.
एल2: एम्पुरान 27 मार्च को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, सूरज वेंजारामूडु और कई दिग्गज किरदार अहम किरदार में दिखाई दिए हैं.