IPL 2025

L2 Empuraan Box Office Day 7: सातवें दिन फीकी पड़ी 'एल2 एम्पुरान' की चमक, बुधवार को मोहनलाल की फिल्म ने की सिंगल डिजिट में कमाई

मोहनलाल की 'एल2 एम्पुरान' ने 7वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 84.40 करोड़ रुपये हो गई. फिल्म के कई सीन पर विवाद के बाद 'एल2 एम्पुरान' में कई सीन डिलीट किए गए है. जिसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है.

social media

L2 Empuraan Box Office Day 7: मोहनलाल की 'एल2 एम्पुरान' ने 7वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 84.40 करोड़ रुपये हो गई. फिल्म के कई सीन पर विवाद के बाद 'एल2 एम्पुरान' में कई सीन डिलीट किए गए है. जिसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. 

 सातवें दिन फीकी पड़ी 'एल2 एम्पुरान' की चमक

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म विक्की कौशल की 'छावा' को पछाड़कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई. अब विवादों के बीच सेंसर किए गए फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर संख्या में गिरावट देखी. 

फिल्म का कुल कलेक्शन हुआ इतना

'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने कई भाषाओं में 7वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए और अब कुल कलेक्शन 84.40 करोड़ रुपये हो गया है. 6वें दिन, फिल्म ने अपने मलयालम वर्जन से 8 करोड़ रुपये कमाए थे, इसके बाद कन्नड़ से 0.02 लाख रुपये, तेलुगु से 0.13 लाख रुपये, तमिल से 25 लाख रुपये और हिंदी से 15 लाख रुपये कमाए थे. 

बुधवार को मोहनलाल की फिल्म ने की सिंगल डिजिट में कमाई

जो लोग नहीं जानते उनके लिए 'एल2: एम्पुरान' रिलीज के कुछ दिनों बाद ही 2002 के गुजरात दंगों को 'गलत तरीके से पेश करने' के कारण विवाद में फंस गई और फिल्म को दोबारा सीन्स डिलीट करने के बाद रिलीज किया गया. विवाद के बीच मोहनलाल ने एक माफीनामा जारी किया और लिखा, 'मुझे पता चला है कि 'लूसिफर' फ्रैंचाइजी के दूसरे पार्ट 'एम्पुरान' में जो कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषय सामने आए हैं, उनसे मेरे कई प्रियजनों को बहुत तकलीफ हुई है. 

मोहनलाल ने शेयर किया था पोस्ट

एक कलाकार के तौर पर यह ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या संप्रदाय के प्रति नफरत न फैलाए.' बता दें कि 'एल2 एम्पुरान' में मोहनलाल ने स्टीफन नेदुम्पल्ली उर्फ ​​खुरेशी अब्राहम का किरदार निभाया है.