L2 Empuraan Collection Day 11: पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित मोहनलाल की एक्शन से भरपूर फिल्म एल2: एम्पुरान ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर को पछाड़ दिया है. जानिए फिल्म ने 11वें दिन कितनी कमाई की. मोहनलाल स्टारर एक्शन-थ्रिलर 'एल2: एम्पुरान' ने दुनिया भर में फैंस का दिल जीता हुआ है.
मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' ने 11वें दिन रच दिया इतिहास
हाल ही में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार परफॉर्म रखे हुए है और अपनी रिलीज के 11 दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये के मील के पत्थर के करीब पहुंच गई है. फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है और सैकनिल्क वेबसाइट के शुरुआती अनुमानों के अनुसार इसने भारत में कुल 98.35 करोड़ रुपये की कमाई की है.
100 crores+ world wide theatrical share!
First time in the history of Malayalam cinema!#L2E #Empuraan pic.twitter.com/t6VoHKABl4
— Mohanlal (@Mohanlal) April 4, 2025
'एल2: एम्पुरान' ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया लेकिन वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. 'एल2: एम्पुरान' ने दूसरे वीकेंड में फिल्म ने फिर से अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. 11वें दिन इसने सभी भाषाओं में अनुमानित 3.85 करोड़ रुपये कमाए और शनिवार को 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की.
मलयालम वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई
फिल्म के मलयालम वर्जन ने कलेक्शन में सबसे ज्यादा कमाई की है. 'एल2: एम्पुरान' ने मलयालम में 3.55 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी ने कुल मिलाकर इसमें इजाफा किया. केरल में रविवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी दर एक अलग तस्वीर देखी गई है. मलयालम वर्जन को पूरे दिन 33.12% ऑक्यूपेंसी मिली, जबकि शाम के शो में 41% की वृद्धि देखी गई.
100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने के लिए पूरी तरह तैयार
फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार 'सिकंदर' ने अपने पहले दिन 26 करोड़ रुपये कमाए. सिकंदर ने पहले हफ्ते के आखिर तक 90.25 करोड़ रुपये जमा कर लिए. यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रही है.