menu-icon
India Daily

‘L2: Empuraan’ Collection Day 1: छावा के आगे मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ ने गाड़े झंडे, की छप्परफाड़ कमाई

पृथ्वीराज सुकुमारन की डायरेक्टेड और मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड सीक्वल ‘एल2: एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. दर्शकों ने इस फिल्म की कहनी और एक्शन सीन की जमकर तारीफ की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
‘L2: Empuraan’ Collection Day 1
Courtesy: Social Media

‘L2: Empuraan’ Collection Day 1: मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड सीक्वल ‘एल2: एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. इस फिल्म ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन 22 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. पृथ्वीराज सुकुमारन की डायरेक्टेड इस फिल्म को हर तरफ अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. दर्शकों ने इस फिल्म की कहनी और एक्शन सीन की जमकर तारीफ की है.

सैकनिल्क वेबसाइट के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘एल2: एम्पुरान’ ने अकेले मलयालम से 19.45 करोड़ रुपये, इसके बाद तेलुगु से 1.2 करोड़ रुपये, तमिल से 80 लाख रुपये, हिंदी से 50 लाख रुपये और कन्नड़ से 5 लाख रुपये की शानदार कमाई की है. केरल में फिल्म का दबदबा स्पष्ट था, कोच्चि (97.5%) और त्रिवेंद्रम (84.75%) जैसे शहरों में भी अच्छी कमाई देखी गई है.

एम्पुरान की कुल कमाई

फिल्म को पहले दिन मलयालम में कुल 61.02% ऑक्यूपेंसी मिली, जबकि रात के शो में सबसे ज्यादा 66% दर्शक आए. आईमैक्स वर्शन में थोड़ी कम 53.42% ऑक्यूपेंसी देखी गई. अगर अलग अलग भाषाओं में फिल्म की कमाई की बात करें तो सबसे ज्यादा मलयालम में कमाई की है.

मलयालम (2डी) – 61.02%
तेलुगु (2डी) – 20.12%
तमिल (2डी) – 28.70%
कन्नड़ (2डी) – 10.50%
हिंदी (2डी) – 6.05%

फिल्म के फर्स्ट पार्ट से खुश हुए फैंस 

फिल्म को देख फैंस के रिएक्शन की बात करें तो अधिकांश दर्शकों को मोहनलाल की फिल्म का पहला पार्ट ज्यादा पसंद आया है. जैसे ही फिल्म देखने के बाद दर्शक हॉल से बाहर आए, इस फिल्म की तारीफ करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. किसी ने कहा इंटरवल से पहले मजा आ गया है. को किसी को मोहनलाल का किरदार भा गया.

एमपुराण सारांश राजनीतिक अशांति और वैश्विक अपराध नेटवर्क पर आधारित एक रहस्यमय शक्ति खिलाड़ी की कहानी है. जिसका अतीत हिंसा, विश्वासघात और अस्तित्व से जुड़ा हुआ है. जैसे-जैसे केरल में राजनीतिक गुट आपस में टकराते हैं और अंतर्राष्ट्रीय ताकतें करीब आती हैं, एक छिपी हुई सांठगांठ सत्ता, बदला और नियति के पाठ्यक्रम को फिर से आकार देना शुरू कर देती है - जो एक विस्फोटक हिसाब-किताब की ओर ले जाती है.