नहीं रहे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर विकास सेठी, 48 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

टीवी इंडस्ट्री से एक दुख की खबर सामने आ रही है. टीवी के जाने-माने एक्टर विकास सेठी अब इस दुनिया में नहीं रहे. अभिनेता की अचानक मौत से हर कोई हैरान है.

Instagram
India Daily Live

टीवी इंडस्ट्री से एक दुख की खबर सामने आ रही है. टीवी के जाने-माने एक्टर विकास सेठी अब इस दुनिया में नहीं रहे. अभिनेता की अचानक मौत से हर कोई हैरान है कि आखिर अभिनेता को क्या हुआ था. एक्टर की उम्र महज 48 साल की थी. विकास सेठी की अचानक मौत की खबर से हर कोई हिल गया है. विकास सेठी के फैंस को जब से ये जानकारी मिली है उनका दिल टूट गया है कि आखिर ऐसे कैसे?

जिसको भी विकास की मौत के बारे में पता चल रहा है हर किसी के मन में सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर एक्टर को क्या हुआ है. विकास सेठी ने वैसे तो कई बेहतरीन सीरीयलों में काम किया है लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी से इन्हें असली पहचान मिली.

विकास सेठी का हुआ निधन

विकास सेठी ने ‘कहीं तो होगा’ (Kahiin To Hoga), ‘कसौटी जिंदगी के’ (Kasautii Zindagii Kay), ‘गुस्ताख दिल’ (Gustakh Dil), ‘जरा नचके दिखा’ (Zara Nachke Dikha), क्यों होता है प्यार (Kyun Hota Hai Pyar), और ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) जैसे शोज में काम किया था. विकास ने एकता कपूर के सीरियल से अपनी एक पहचान बनाई और लोगों के दिलों में छाए.

विकास सेठी के परिवार की तरफ से अभी तक इसको लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया गया है लेकिन इंडस्ट्री के लोग भी अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.