menu-icon
India Daily

'थाली में लड्डू सज के आएंगे तो आप खाएंगे नहीं', उदित नारायण की विवादित KISS पर ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस

Kunickaa Sadanand Defends Udit Narayan: सिंगर उदित नारायण ने एक कॉन्सर्ट के दौरान अपनी महिला फैन को चूमा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है. अब, दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने इस बारे में खुलकर बात की है, और उन्होंने नारायण के हाव-भाव का बचाव किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kunickaa Sadanand Defends Udit Narayan
Courtesy: Social Media

Kunickaa Sadanand Defends Udit Narayan: कुछ हफ्ते पहले, जाने माने सिंगर उदित नारायण ने एक कॉन्सर्ट के दौरान अपनी महिला फैन को चूमा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जब महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने आईं, तो उन्होंने उनके गालों पर चूमा और एक फैन के होठों पर चूमा. इसने बहुत विवाद पैदा किया, और सिंगर ने तब बयान दिया था कि ऐसी चीजें होती हैं. अब, दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने इस बारे में खुलकर बात की है, और उन्होंने नारायण के हाव-भाव का बचाव किया है.

उदित नारायण के बचाव में उतरी कुनिका सदानंद

मीडिया के साथ एक खास बातचीत में कुणिका ने कहा, 'उदित नारायण जी ने किस किया वो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पे किया, गाल पे कर देता.' उन्होंने आगे कहा, 'यह एक पुराना वीडियो है, मुझे लगता है कि यह दो साल पुराना वीडियो है. मैं किसी को दोष नहीं देती. अभी लड़की भी तो आई है सामने, आपने आदमी के ऊपर क्यों दरोगा डाल दिया कि तुमने क्यों किस किया. आपके थाली में लड्डू साज के आएंगे तो आप खाएंगे नहीं क्या उसको. यह उचित नहीं है, सिर्फ़ इसलिए कि वह उदित नारायण है, आप कह रहे हैं कि 'उसने किस क्यों किया?'.' 

हम साथ साथ हैं की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि स्टेज शो करना एक कलाकार को एक अलग तरह का उत्साह देता है. उन्होंने कहा, 'स्टेज शो करना एक अलग तरह का एहसास होता है. आप बहुत उत्साहित होते हैं, दर्शक आपको बहुत कुछ दे रहे होते हैं, आप एक अलग ही उत्साह में होते हैं, और उन उत्साह भरे पलों में कभी-कभी आप ऐसे डांस स्टेप्स करते हैं जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.'

उदित नारायण का किसिंग वीडियो

दिग्गज एक्ट्रेस को ये कहते सुना जा सकता है कि, 'मुझे पता है कि महिलाएं मुझे ट्रोल करेंगी, लेकिन आप पुरुष को क्यों दोषी ठहरा रहे हैं, देखिए महिलाएं क्या कर रही थीं. उस समय, बहुत से लोग आपकी तारीफ कर रहे थे. इसलिए, वह लड़की आई और उसने किस कर दिया. उसे नहीं आना चाहिए था, और लड़की ने कोई आपत्ति नहीं जताई. कुछ लोग कह रहे हैं कि उसे पद्म भूषण मिलना चाहिए था, इसलिए प्रतिद्वंद्वियों ने यह वीडियो जारी कर दिया.'

कई सेलेब्स ने उदित नारायण के किसिंग कांड के बारे में बात की है. कुछ दिनों पहले, एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने गायक के बारे में मज़ाक उड़ाया था और उन्हें अपना छात्र बताया था.