Kunal Kamra Controversy: इन दिनों विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा से सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के अगले सीजन के लिए संपर्क किया गया है. कॉमेडियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो बिग बॉस के लिए कास्टिंग संभाल रहे हैं. कॉमेडियन ने बिग बॉस में जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि अब वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
विवादों के बीच कुणाल कामरा लेंगे 'बिग बॉस' में एंट्री?
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने स्क्रीनशॉट शेयर किए है जिसमें मैसेज में कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा है 'मैं बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम किसी ऐसे शख्स के रूप में सामने आया है जो उन्हें दिलचस्प लग सकता है. मुझे पता है कि यह आपके रडार पर नहीं रहा होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह आपके असली वाइब को दिखाने और बड़े पैमाने पर दर्शकों को जीतने के लिए एक दिलचस्प मंच है. तुम क्या सोचते हो? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए?'
कास्टिंग डायरेक्टर की इस अप्रोच पर कुणाल कामरा ने जो जवाब दिया है वो अब काफी वायरल हो रहा है. कॉमेडियन ने कहा 'मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा...' खैर अभी तक यह पता नहीं चला है कि कुणाल को बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 या बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था या नहीं.
कुणाल कामरा पिछले महीने तब सुर्खियों में आए थे जब उनका एक शो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वे एक मंत्री पर कमेंट करते हुए नजर आए थे और उन्हें 'गद्दार' कहा था. हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के सदस्यों ने मुंबई के खार में स्थित द हैबिटेट में तोड़फोड़ की, जहां शो का आयोजन किया गया था. बाद में कामरा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई और उन्हें मुंबई पुलिस ने तलब किया.