'25 साल पहले मुंह काला किया, मारपीट करने के बाद माफी मांगने पर किया गया मजबूर', कुणाल कामरा को मिला हंसल मेहता का साथ

कुणाल कामरा ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि वे अपने इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे. अब फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने कुणाल को सपोर्ट करते हुए अपने साथ हुए अत्यचार की कहानी सुनाई है. 

Imran Khan claims
Pinterest

Hansal Mehta On Kunal Kamra Controversy: कॉमीडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर जोक के कारण मुश्किलों में फंसे हुए हैं. इसे लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा जारी कर दिया. वहीं, कुणाल कामरा ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि वे अपने इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे. अब फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने कुणाल को सपोर्ट करते हुए अपने साथ हुए अत्यचार की कहानी सुनाई है. 

हंसल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि 25 साल पहले उनकी फिल्म 'दिल पे मत ले यार' में आपत्तिजनक लाइन के कारण शिवसेना के गुंडों ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ मचा दी थी. उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कुणाल कामरा से था हुआ बहुत दुखद है, महाराष्ट्र में ये नया नहीं है. मैं खुद इससे गुजर चुका हूं'. 

'मेरा चेहरा काला किया...'

फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट में लिखा, राजनीतिक पार्टी के वफादार मेरे ऑफिस में आए तोड़फोड़ की और मारपीट की, मेरा चेहरा काला किया, फिल्म में डायलॉग को लेकर पब्लिकली माफी मांगने के लिए कहा. एक बुज़ुर्ग महिला के पैरों पर गिरकर'- यह लाइन बिल्कुल नुकसानदायक नहीं था. सेंसर बोर्ड ने 27 दूसरे कट के साथ फिल्म को मंजूरी दे दी थी. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा था.' 

'आत्मा को भी चोट...'

हंसल मेहता ने आगे कहा, 'कम से कम 20 राजनीतिक हस्तियां माफी स्थल पर घटना की देखरेख करने के लिए पहुंची, 10 हजार दर्शकों और मुंबई पुलिस के साथ चुपचाप देख रही थी. उस घटना ने न सिर्फ मेरे शरीर को बल्कि आत्मा को भी चोट पहुंचाई है. मेरी फिल्म मेकिंग काबिलियत को कुंद कर दिया. मेरी हिम्मत को दबाया.'

उन्होंने आगे लिखा, ' असहमति कितनी गहरी क्यों न हो, उकसावे की गहराई कितनी भी हो. हिंसा, धमकी और अपमान कभी भी सही नहीं हो सकता है. हमें खुद से डायलॉग, असहमति और गरिमा का हक है.'

India Daily