फोन छीना फिर धक्का दिया...लालबागचा राजा पंडाल में एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ हुई बदतमीजी

इस वक्त पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम चल रही है. हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन है. मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन के लिए हर दिन भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. अब इस बीच एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ वहां बदतमीजी हुई जिसकी जानकारी खुद उन्होंने दी.

Instagram
India Daily Live

इस वक्त पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम चल रही है. हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन है. मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन के लिए हर दिन भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. आम आदमी की तरह कई सेलेब्स भी दर्शन करने के लिए बप्पा के दरबार पहुंच रहे हैं. अब इस बीच टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप भी अपनी मां के साथ यहां पहुंची, लेकिन उस वक्त उनके साथ जो हुआ, वो हैरान करने वाली बात है. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ?

एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में जिक्र करते हुए एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इस घटना का जिक्र किया है. एक्ट्रेस की इस बात को सुनकर अब फैंस भी काफी आग बबूला हो गए. दरअसल, सिमरन बुधरूप बप्पा के दर्शन करने अपनी मां के संग गईं थी. उसी वक्त एक्ट्रेस सेल्फी ले रही थीं.

एक्ट्रेस ने बदतमीजी का वीडियो किया शेयर

वहां मौजूद एक स्टाफ ने पहले उनकी मां का फोन छीना लेकिन जब सिमरन ने बीच-बचाव किया तो वहां मौजूद लेडी बाउंसर्स ने उनके साथ बदतमीजी की. इसके बाद अदाकारा ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया और लोगों के सामने अपनी बात रखकर जागरुकता फैलाई.

सिमरन ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- 'आज मैं अपनी मां के साथ आशीर्वाद लेने के लिए लालबागचा राजा गई, लेकिन कर्मचारियों के बुरे बर्ताव के कारण हमारा अनुभव काफी खराब रहा.' एक्ट्रेस ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि भक्तों के साथ आक्रामक तरीके से पेश आएं और उनका अपमान करें.