menu-icon
India Daily

कुमार सानू के साथ 5 साल तक चला अफेयर, पहली पत्नी ने मचा दिया था हंगामा, सामने आए सिंगर के शॉकिंग खुलासे

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने दिग्गज सिंगर कुमार सानू के सालों पुराने राज को एक बार फिर से उजागर किया है, एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया जब वह दोनों 5 सालों तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे बिना किसी को पता लगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kumar Sanu Depression
Courtesy: Social Media

Kumar Sanu Depression: एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिग्गज सिंगर कुमार सानू के साथ अपने रिश्तों और उनके जीवन में घटित नाटकीय घटनाओं के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए. हाल ही में अपनी एक खास बातचीत में कुनिका ने बताया कि उन्होंने और सानू ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन यह रिश्ता बेहद सिक्रेट रखा गया.

कुनिका ने खुलासा किया कि जब वह इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही थीं, तो सानू अपने करियर के शिखर पर थे. इसी दौरान ऊटी में उनकी मुलाकात हुई. सानू अपनी पत्नी रीता भट्टाचार्य के साथ एक कठिन दौर से गुजर रहे थे.

5 साल तक किया डेट-कुनिका सदानंद 

कुनिका सदानंद ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि, 'हम ऊटी में मिले, जहां वह अपनी बहन और भतीजे के साथ छुट्टियां मनाने आए थे. एक दिन, शराब पीने के बाद, वह बहुत भावुक हो गए. वह रोने लगे और होटल की खिड़की से कूदने की कोशिश करने लगे. हमने उन्हें रोका और शांत किया.'

ऊटी से लौटने के बाद, सानू अपनी पत्नी से अलग हो गए और कुनिका  के घर के पास रहने लगे. दोनों एक-दूसरे के करीब आए और पांच साल तक रिश्ते में रहे. कुनिका  ने इस दौरान खुद को उनकी पत्नी की तरह और सानू को अपने पति की तरह माना.
उन्होंने कहा, 'हमारा रिश्ता बहुत खास था, लेकिन यह हमेशा छिपा रहा. किसी को इसकी भनक तक नहीं थी.'

कैसे आई सोनू और उनकी पत्नी के बीच दिवार

कुनिका  ने यह भी खुलासा किया कि जब सानू की पत्नी रीता को उनके संबंधों के बारे में पता चला, तो उन्होंने एक्ट्रेस की कार को हॉकी स्टिक से तोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'वह मेरे घर के बाहर चिल्लाती थीं, लेकिन मैं उनकी स्थिति समझती थी. वह अपने बच्चों के लिए पैसे चाहती थीं और इसमें कुछ भी गलत नहीं था.'

रीता ने हालांकि साफ किया वह सानू को वापस नहीं चाहतीं. आखिरकार, कुनिका  और सानू का रिश्ता खत्म हो गया, और सानू ने अपनी अब की पत्नी सलोनी से शादी कर ली.

सानू और रीता का तलाक

कुमार सानू ने 1980 के दशक में रीता से शादी की थी. उनके तीन बच्चे - जिको, जस्सी, और जान कुमार सानू हैं. हालांकि, 1994 में उनका तलाक हो गया, जब रीता को सानू के जीवन में 'दूसरी महिला' के बारे में पता चला. आज, सानू और कुनिका दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए नए रास्ते चुने.