menu-icon
India Daily

Samantha-Chaitanya divorce: सामंथा-चैतन्य के तलाक के पीछे KTR? तेलंगाना के मंत्री का विस्फोटक दावा

Samantha-Chaitanya divorce: तेलंगाना के एक मंत्री ने कहा कि बीआरएस नेता केटी रामाराव सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक का कारण थे. उन्होंने दावा किया कि बीआरएस तेलंगाना में अन्य महिला नेताओं को निशाना बना रही है और उन्हें परेशान कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Samantha-Chaitanya
Courtesy: Social Media

Samantha-Chaitanya divorce: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के बाद भी दोनों की जिंदगी में हो रही घटनाओं पर चर्चा जारी है. हाल ही में, तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा और चैतन्य के तलाक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मामले को ड्रग्स और ब्लैकमेल से जोड़ा और कहा कि बीआरएस नेता केटी रामाराव इसका एक कारण हैं.

मंत्री ने यह भी कहा कि बीआरएस के सोशल मीडिया कार्यकर्ता सामंथा को निशाना बना रहे हैं और उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं. सुरेखा ने दावा किया कि केटीआर ने फिल्म उद्योग की कई महिलाओं को परेशान किया और ड्रग्स के सेवन के लिए मजबूर किया.

नागा चैतन्य से क्यों हुआ तलाक

इस पर नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने सुरेखा के आरोपों की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मंत्री के बयानों में कोई सच्चाई नहीं है और उन्हें ऐसे आरोप लगाने से बचना चाहिए.

सामंथा ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका तलाक एक निजी मामला है और उन्होंने अपील की कि लोग इसके बारे में अटकलें लगाने से बचें. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका तलाक आपसी सहमति से हुआ था और इसमें कोई राजनीतिक साजिश नहीं थी.

गौरतलब है कि सामंथा और चैतन्य ने 2021 में अपने अलग होने की घोषणा की थी, और हाल ही में चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई की है. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को जहां एक तरफ फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ इन तस्वीरों को लेकर नागा चैतन्य को ट्रोल कर रहे हैं.