menu-icon
India Daily

Krrish 4 Update: खत्म हुआ कृष 4 का इंतजार, पिता की जगह ऋतिक रोशन निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

कृष 4 को लेकर एक बड़ी अपडेट है जिसे सुन फैंस काफी खुश हैं. इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन डायरेक्शन में अपना डेब्यू करेंगे. सुपरहीरो फिल्म जो 2003 की हिट फिल्म कोई...मिल गया की स्पिन-ऑफ हैं, पहले उनके पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट की थीं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Krrish 4 Update
Courtesy: Social Media

Krrish 4 Update: हिट सुपरहीरो फिल्म फ्रैंचाइज कृष के चौथे पार्ट पर काम चल रहा है, और इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन डायरेक्शन में अपना डेब्यू करेंगे. सुपरहीरो फिल्म जो 2003 की हिट फिल्म कोई...मिल गया की स्पिन-ऑफ हैं, पहले उनके पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट की थीं.

कृष 4 को ऋतिक डायरेक्ट करेंगे और इसका निर्माण राकेश और आदित्य चोपड़ा करेंगे. राकेश ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के रूप में लॉन्च किया था, और आज 25 साल बाद फिर से तुम्हें दो फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा और मैं अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म #कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए बतौर डायरेक्टर लॉन्च कर रहा हूं. शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ इस नए अवतार में तुम्हें ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं!' 

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई फैंस खुशी से झूम उठे. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एचआर कृष 4 के लिए डायरेक्टर बन गए हैं. वाह, क्रेजी न्यूज.' दूसरे ने लिखा, 'उत्साह वास्तविक है. #कृष 4 के लिए #ऋतिक रोशन को डायरेक्टर की सीट पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता. यह महाकाव्य होने जा रहा है. #कृष 4.' तीसरे फैन ने भविष्यवाणी की कि सुपरहीरो फिल्म रिकॉर्ड तोड़ देगी, उन्होंने लिखा, 'डरो.... #पुष्पा2दरूल रिकॉर्ड टूटने वाला है.' कई अन्य लोगों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि फिल्म 'सुपरहिट' होगी. 

पहले ऋतिक कृष फ्रैंचाइज में अहम किरदार निभाने वाले थे. हालांकि अब देखना बाकी है कि कोई नया एक्टर निभाएगा या वह इसे निभाते रहेंगे. फिल्म के कलाकारों और क्रू की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कृष फिल्मों के बारे में

पहली कृष फिल्म 2006 में कोई…मिल गया के स्पिन-ऑफ के रूप में रिलीज हुई थी. इसने रोहित मेहरा (ऋतिक) और निशा (प्रीति जिंटा) के बेटे कृष्णा (ऋतिक भी) के साथ कहानी को आगे बढ़ाया, जो अपनी दादी सोनिया (रेखा) के साथ एक सुरक्षित जीवन जी रहा है. चीजें तब बदल जाती हैं जब वह अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया (प्रियंका चोपड़ा) का पीछा करता हुआ दुनिया में चला जाता है. उसने जल्द ही बुराई से लड़ने के लिए सुपरहीरो कृष की पहचान बना ली. यह भारत में बनी सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक है.