menu-icon
India Daily

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की कृष 4 पर लगा ग्रहण, जानें किस वजह से हुई डिब्बा बंद?

ऋतिक रोशन की अहम किरदार वाली फिल्म कृष 4 सालों से चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि फिल्म बनने में देरी की वजह से लगातार इसमें देरी हो रही है. खबरों की मानें तो  फिल्म को 700 करोड़ रुपये के भारी बजट की वजह से एक और झटका लग सकता है, जिससे स्टूडियो के लिए इसमें शामिल होना मुश्किल हो सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Krrish 4 Update
Courtesy: Social Media

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की अहम किरदार वाली और राकेश रोशन की डायरेक्टेड मोस्ट अवेटेड फिल्म कृष 4 सालों से चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि फिल्म बनने में देरी की वजह से लगातार इसमें देरी हो रही है. खबरों की मानें तो  फिल्म को 700 करोड़ रुपये के भारी बजट की वजह से एक और झटका लग सकता है, जिससे स्टूडियो के लिए इसमें शामिल होना मुश्किल हो सकता है. हालांकि, ताजा रिपोर्ट बताती हैं कि ये दावे पूरी तरह से सही नहीं हो सकते हैं.

मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कृष 4 के लिए भले ही भारी बजट की जरुरत है, लेकिन इसमें शामिल जोखिमों की वजह से कोई भी स्टूडियो 700 करोड़ रुपये नहीं लगाना चाहता. शुरुआत में, ऋतिक ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को एक प्रोडक्शन पार्टनर हासिल करने का काम सौंपा था, क्योंकि आनंद एक प्रोड्यूसर के रूप में भी जुड़े हुए थे. 

बजट की वजह से टली कृष 4

सिद्धार्थ आनंद और उनके बैनर मार्फ्लिक्स फिल्म्स, डायरेक्टर करण मल्होत्रा ​​के साथ एक प्रोजेक्ट से दूर हो गए हैं. ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन अब एक नए सौदे को अंतिम रूप देने के लिए भारत भर के अलग अलग स्टूडियो के साथ जुड़ रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कृष 4 फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के तहत आगे बढ़े. काम फिर से शुरू होने से पहले बजट और स्क्रिप्ट का दोबारा से तैयार करने के लिए एक नई रचनात्मक टीम को भी शामिल किए जाने की उम्मीद है.

इस बीच, मूवी टॉकीज ने साफ किया कि कृष 4 के लिए जरूरी नहीं कि 700 करोड़ रुपये का बजट हो, जो पहले की रिपोर्टों का खंडन करता है. हालांकि, सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा ​​के जाने की पुष्टि हो गई है.

इससे पहले, राकेश रोशन ने खुद कृष 4 के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर डायरेक्शन से संन्यास ले लिया है और अब वे कोई और फिल्म नहीं बनाएंगे. हालांकि, उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया की कृष 4 पर काम हो रहा है और जल्द ही इस फिल्म की घोषणा की जाएगी.

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट 

ऋतिक की आगामी फिल्म वॉर 2 के बॉक्स-ऑफिस पर हिट होने की उम्मीद है, सूत्रों का मानना ​​है कि इसकी सफलता कृष 4 के भविष्य की संभावनाओं पर अच्छा डाल सकती है और सही स्टूडियो का समर्थन हासिल करने में मदद कर सकती है.