IPL 2025

Krrish 4: बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ को डायरेक्ट नहीं करेंगे राकेश रोशन? बोले- 'अब वक्त आ गया है...'

दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' का निर्देशन नहीं करने का फैसला किया है, जिसमें उनके बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं.

social media

Krrish 4: दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' का निर्देशन नहीं करने का फैसला किया है, जिसमें उनके बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं.

ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ को डायरेक्ट नहीं करेंगे राकेश रोशन

बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू में राकेश ने कहा कि 'अब समय आ गया है कि वह इस काम को किसी और को सौंप दें' उन्होंने कहा, "बेहतर होगा कि मैं इसे तब करूं जब मैं अपने होश में रहूं, ताकि मैं इस प्रक्रिया को भी देख सकूं और यह पता लगा सकूं कि वह इसे सही तरीके से कर रहा है या नहीं. कल, अगर मैं अपने होश में नहीं रहा और मुझे इसे किसी और को सौंपना पड़ा, तो मुझे नहीं पता कि वे क्या बना रहे हैं."

बता दें कि 'कृष 4' पर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है. इस फ़िल्म की घोषणा सबसे पहले ऋतिक ने 2021 में फ्रैंचाइज़ी की 15वीं वर्षगांठ पर की थी.