menu-icon
India Daily

Krrish 4: बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ को डायरेक्ट नहीं करेंगे राकेश रोशन? बोले- 'अब वक्त आ गया है...'

दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' का निर्देशन नहीं करने का फैसला किया है, जिसमें उनके बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Krrish 4
Courtesy: social media

Krrish 4: दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' का निर्देशन नहीं करने का फैसला किया है, जिसमें उनके बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं.

ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ को डायरेक्ट नहीं करेंगे राकेश रोशन

बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू में राकेश ने कहा कि 'अब समय आ गया है कि वह इस काम को किसी और को सौंप दें' उन्होंने कहा, "बेहतर होगा कि मैं इसे तब करूं जब मैं अपने होश में रहूं, ताकि मैं इस प्रक्रिया को भी देख सकूं और यह पता लगा सकूं कि वह इसे सही तरीके से कर रहा है या नहीं. कल, अगर मैं अपने होश में नहीं रहा और मुझे इसे किसी और को सौंपना पड़ा, तो मुझे नहीं पता कि वे क्या बना रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि निर्देशक के तौर पर उनके शामिल होने से फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. इस बीच रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन बैनर मार्फ्लिक्स ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है, कथित तौर पर "मार्वल के बाद के दौर में" एक हाई-बजट सुपरहीरो फिल्म को पेश करने में चुनौतियों के कारण ही ऐसा हो रहा है.

'अब वक्त आ गया है...'

एक सूत्र के मुताबिक "स्टूडियो को इस बजट पर कृष के बारे में भरोसा नहीं था क्योंकि मार्वल के बाद के दौर में 'कृष 3' की रिलीज को एक दशक से भी ज्यादा हो गया है." हालांकि एक ताजा घटनाक्रम में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में एक सूत्र का हवाला दिया गया है जिसने दावा किया कि पिछली रिपोर्टों द्वारा बताए गए बजट गलत हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, "ऋतिक और राकेश रोशन ने बंद कमरे में मीटिंग की और अब उन्होंने पूरे भारत में स्टूडियो से व्यक्तिगत रूप से बात करने और फिल्म के लिए एक आकर्षक डील करने का फैसला किया है. 

बता दें कि 'कृष 4' पर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है. इस फ़िल्म की घोषणा सबसे पहले ऋतिक ने 2021 में फ्रैंचाइज़ी की 15वीं वर्षगांठ पर की थी. 

सम्बंधित खबर