menu-icon
India Daily

'चिल्ला क्यों रहे हो?', कृति सनोन ने लगाई पैपराजी के क्लास, मुंबई में तस्वीरें खींचते समय की ये हरकत

बॉलीवुड की पसंदिदा एक्ट्रेस कृति सनोन, जो इस समय अपनी आगामी फिल्म, दो पत्ती की रिलीज़ के लिए तैयार हैं, को कल, 2 अक्टूबर, 2024 को अंधेरी, मुंबई में देखा गया. जैसे ही उन्होंने पपराज़ी के लिए पोज़ दिया, वे चिल्लाने लगे और उनका नाम पुकारने लगे, जिसके जवाब में, एक्ट्रेस ने शांति से उनसे अपनी आवाज़ कम रखने को कहा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
 Kriti Sanon
Courtesy: Social Media

Kriti Sanon: बॉलीवुड की पसंदिदा एक्ट्रेस कृति सनोन, जो इस समय अपनी आगामी फिल्म, दो पत्ती की रिलीज़ के लिए तैयार हैं, को कल, 2 अक्टूबर, 2024 को अंधेरी, मुंबई में देखा गया. जैसे ही उन्होंने पपराज़ी के लिए पोज़ दिया, वे चिल्लाने लगे और उनका नाम पुकारने लगे, जिसके जवाब में, एक्ट्रेस ने शांति से उनसे अपनी आवाज़ कम रखने को कहा.

कृति को लेबल नोबो का एक ब्लैक एंड व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया, जिसकी कीमत 5,800 रुपये थी. कार्यक्रम स्थल से निकलते समय, एक्ट्रेस ने पपराज़ी से चिल्लाने से मना किया, बार-बार हिंदी में कहा, "दोस्तों, चिल्ला क्यों रहे हो? आराम से। यहीं हूँ मैं." जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो गया.

कृति सनोन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कृति अगली बार दो पत्ती में नज़र आएंगी, जिसमें काजोल, शहीद शेख, तन्वी आज़मी और बृजेंद्र काला भी अहम किरदार में हैं. यह शशांक चतुर्वेदी की डायरेक्टेड है और 25 अक्टूबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. रोहित शेट्टी की दिलवाले में बहनों का रोल निभाने के बाद यह कृति और काजोल की दूसरी साथ में काम करने वाली फ़िल्म है. दो पत्ती ब्लू बटरफ्लाई फ़िल्म्स के बैनर तले बतौर निर्माता कृति की पहली फ़िल्म है.

इससे पहले, कृति को आखिरी बार क्रू में देखा गया था, जिसमें तब्बू, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा अहम किरदार में थे.

सम्बंधित खबर