menu-icon
India Daily

Kriti Kharbanda को होटल रूम में मिला था हिडन कैमरा, खुलासा कर किया हैरान

Kriti Kharbanda Hotel Hidden Camera: कृति खरबंदा ने हाल ही में खुलासा किया कि एक बार उनके होटल के कमरे में सेट-टॉप बॉक्स के ठीक पीछे एक छिपा हुआ कैमरा मिला था.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Kriti Kharbanda को होटल रूम में मिला था हिडन कैमरा, खुलासा कर किया हैरान

नई दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बीच उनके खबरों में आने की वजह कुछ और है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक बार उनके होटल के कमरे में सेट-टॉप बॉक्स के ठीक पीछे एक छिपा हुआ कैमरा मिला था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी टीम हमेशा ऐसी चीजों के लिए होटल के कमरों की जांच करती है.

कृति खरबंदा का बयान 

उन्होंने कहा, ‘ये एक घटना थी जो मुझे याद है जब मैं अपनी एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी. ये लड़का जो होटल में काम करता था. उसने वास्तव में मेरे कमरे में एक कैमरा छोड़ दिया. 

मेरे स्टाफ और मुझे, हमें यह सुनिश्चित करने की आदत है कि हम चारों ओर जांच करते हैं कि कहीं से कुछ भी बाहर तो नहीं आ रहा है. वो स्पष्ट रूप से पेशेवर नहीं था क्योंकि इसे बहुत बुरी तरह से रखा गया था. मैं देख सकती थी, उसने इसे सेट-टॉप बॉक्स के पीछे रखा था. ये डरावना है, इस तरह की चीजों से आपको सावधान रहना होगा.’

 तस्वीर खिंचवाते समय गलत हरकत

उन्होंने उस समय को भी याद किया जब एक शख्स ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाते समय गलत हरकत की थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'ये बहुत परेशान करने वाला है, लेकिन ऐसा होता है और कई बार होता है. 

और वो चुटकी काटने के बाद भाग गया, मुझे नहीं पता था कि कैसी प्रतिक्रिया दूं. मैं सदमे में थी.' एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू के दौरान काफी कुछ शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें :  जब 'गदर' देखकर संजय लीला भंसाली ने अमीषा पटेल को दे डाली थी रिटायर होने की सलाह, खुद किया खुलासा