IPL 2025

जाति के आधार पर होता है भेदभाव, एक्ट्रेस ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल, किया चौंकाने वाला खुलासा

Konkona Sen Sharma: एक्ट्रेस और फिल्म मेकर कोंकणा सेन शर्मा अपने दमदार अभिनय और बेबाक राय को साधा करने के लिए जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म सेट पर महिलओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में महिला क्रू सदस्यों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर भी प्रकाश डाला है.

Imran Khan claims
Social Media

Konkona Sen Sharma: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और फिल्म मेकर कोंकणा सेन शर्मा ने अपने दमदार अभिनय और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय से अपनी अलग पहचान हासिल की है. हाल ही में, उन्होंने फिल्म सेट पर यौन उत्पीड़न के मुद्दों पर भी खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में महिला क्रू सदस्यों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर भी प्रकाश डाला है.

हाल ही में हुए अपने एक यूट्यूब इंटरव्यू में कोंकणा सेन शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद परेशान करने वाले गतिशीलता पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न के कई मामले ऐसे हैं जो रिपोर्ट नहीं किए जाते हैं.

जाति या वर्ग के आधार पर तय होती है चीजें

इस बात पर जोर देते हुए कि यह चुप्पी महिलाओं के लिए एक विषाक्त वातावरण बना रही है, उन्होंने कहा, 'अतीत में कई एक्टर्स और महिला क्रू सदस्यों ने फिल्म सेट पर अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है, लेकिन इनमें से ज्यादातर शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है,' उन्होंने ऐसे मुद्दों के इर्द-गिर्द इंडस्ट्री की चुप्पी की संस्कृति को दर्शाया है.

'वेक अप सिड' फेम ने इंडस्ट्री में लोगों के साथ उनके लिंग, जाति या वर्ग के आधार पर कैसा व्यवहार किया जाता है पर भी बात की है. यह अधिक्रम न केवल उनके पेशेवर अनुभवों पर असर डालता है, बल्कि सेट पर उनके मूल अधिकारों को भी प्रभावित करता है. उन्होंने बताया कि जाति के आधार पर तय किया जाता है की किसको कहां बैठना है? किसे क्या खाना है? बाथरूम कहां हैं?' उन्होंने सवाल किया, इन भेदभावपूर्ण प्रथाओं की मूर्खता को दर्शाते हुए.

इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार 

कोंकणा के महिला क्रू सदस्यों के साथ होने वाले व्यवहार पर भी जोर डाला, जिनकी तुलना उन्होंने 'फर्नीचर' से की. उन्होंने कहा कि केवल बेस्ट महिलाओं को ही सेट पर सम्मान मिलता है, जबकि दूसरों को लगातार अवमूल्यन का सामना करना पड़ता है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा, 'उनके शरीर पर दबाव डाला जाता है, हर जगह आप छोटी-छोटी बातें देख सकते हैं. बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे माहौल में काम करना'

एक्ट्रेस ने उन लोगों के लिए अपनी तारीफ साझा की जो रोज़ाना इन चुनौतियों का सामना करते हैं. उन्होंने कहा, इसे देखना मुश्किल है, इसलिए मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इससे गुजरना कितना मुश्किल होगा,'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कोंकणा को आखिरी बार 'किलर सूप' में देखा गया था और वह अपने अगले प्रोजेक्ट, अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन डिनो' पर काम कर रही हैं.

India Daily