Koffee With Karan Season 8: काजोल और रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर की मस्ती, बीच शो में एक्ट्रेस पर चिल्लाए होस्ट
Koffee With Karan Season 8: इस बीच एक जोड़ी फिर से करण के शो में दिखने वाली है जो कि बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियां ही हैं. हम बात कर रहे हैं काजोल और रानी मुखर्जी की, जिनको साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है.
नई दिल्ली: 'कॉफ़ी विद करण सीज़न 8' की बात करें तो इसमें कई ऐसे सितारों ने अब तक दस्तक दिया है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सितारों ने अब तक एंट्री ली है. अब इस बीच एक जोड़ी फिर से करण के शो में दिखने वाली है जो कि बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियां ही हैं. हम बात कर रहे हैं काजोल और रानी मुखर्जी की, जिनको साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है.
करण के शो पर पहुंचे काजोल और रानी मुखर्जी
चचेरी बहनें काजोल और रानी मुखर्जी दोनों ही करण जौहर के शो में एंट्री लेने वाली है जिसका प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में दोनों खूब सारी मस्ती और मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनका यह नया प्रोमो 27 नवंबर को रिलीज किया गया है. 'कॉफी विद करण 8' के अगले एपिसोड में कजिन बहनों काजोल और रानी मुखर्जी का राज दिखने वाला है जो कि फैंस के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.
Koffee With Karan Season 8
Koffee With Karan Season 8 के नए एपिसोड की बात करें तो करण ने इसका प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि वह काजोल और रानी मुखर्जी के साथ मिलकर अपने शूटिंग के दिनों को याद करने वाले है. साथ ही वह उन दोनों से क्विज राउंड भी खेलने वाले है जिसमें हर किसी को काफी मजा आता है. वहीं करण जौहर इस दौरान काजोल पर चिल्लाते भी दिखते हैं क्योंकि होस्ट एक्ट्रेस से एक सवाल पूछते हैं जिसका जवाब अदाकारा नहीं देती है तब करण उन पर चिल्ला देते हैं.
वहीं प्रोमो में करण जौहर रानी से काजोल की एक सुर्खियों वाली फिल्म पूछते हैं जिसमें रानी का खुद का भी रोल है लेकिन शायद एक्ट्रेस उसका जवाब नहीं दे पाती हैं.