India Daily

7 साल पहले...सोनाक्षी-जहीर ने सुनाई अपनी लव स्टोरी, बताया क्यों शादी के लिए चुनी ये तारीख

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने कल यानी 23 जून को एक दूसरे से शादी कर ली. इनकी शादी की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी के लिए यही तारीख क्यों चुनी. आइए जानते हैं कि क्या हैं इन दोनों की लव स्टोरी?

auth-image
Edited By: India Daily Live
sonakshi sinha
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल कल यानी 23 जून को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी के बाद हर कोई कपल को शुभकामनाएं दे रहा है. जब से दोनों की शादी की डेट सामने आई है तब से हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी के लिए 23 जून की तारीख ही क्यों चुनी? अब कपल ने खुद इस बात की जानकारी दी कि आखिर इस तारीख में क्या खास है?

जब से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फिल्म 'डबल XL' में दिखाई दिए, तब से ही इनके रिलेशनशिप की खबरें उछलने लगीं. हालांकि, कपल ने कभी भी अपने रिश्तें पर खुलकर बात नहीं की लेकिन अनुमान लगाया जाने लगा कि दोनों के बीच में प्यार के बीज तभी से उगे हैं. लेकिन अब जाकर पता चला कि Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal के रिश्तें को 7 साल हो गए हैं.

23 तारीख में क्या है खास कनेक्शन

23 जून 2017 में ही सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे से मिले थे. खबरों की मानें तो सात साल पहले कपल सलमान खान के घर में एक पार्टी में मिले थे. यहीं से दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अपना हमसफर बनाने के लिए मन में ठान लिया.

सोनाक्षी और जहीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार देखा और तभी से ठान लिया था कि इसे हमेशा सहेजकर रखेंगे. आज हमारे इसी प्यार ने हमें सभी चुनौतियों को जीतने की हिम्मत दी और हमें एक रास्ता दिखाया. हमारे दोनों परिवारों और दोनों देवताओं के आशीर्वाद से अब हम पति-पत्नी हैं.'