menu-icon
India Daily

रावण बने अरविंद त्रिवेदी आखिर क्यों शूटिंग के बाद भगवान राम से मांगते थे माफी, खुद बताई थी सच्चाई

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' जिसकी आज भी चर्चा होती है. इस सीरियल की पूरी कास्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.  शो में जहां राम का रोल अरुण गोविल ने निभाया था तो वहीं माता सीता के रोल में दीपिका चिलखिया नजर आई थीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ravana
Courtesy: X

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' जिसकी आज भी चर्चा होती है. इस सीरियल की पूरी कास्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.  शो में जहां राम का रोल अरुण गोविल ने निभाया था तो वहीं माता सीता के रोल में दीपिका चिलखिया नजर आई थीं. इस सीरियल में एक और किरदार है जो कि काफी चर्चा में था वो अरविंद त्रिवेदी का था जिन्होंने रावण का रोल अदा किया था. इस रोल में इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. लंकाधिपति रावण यानी लंकेश, का किरदार निभाकर इन्होंने दर्शकों के दिल में एक अलग ही जगह बना ली थी. 

अरविंद त्रिवेदी जिन्होंने गुजराती रंगमंच से अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी. दूरदर्शन पर साल 1986 में शुरू हुए रामायण सीरियल ने देश और दुनिया भर के टीवी दर्शकों को अपना बना लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रावण का रोल अदा कर रहे अरविंद त्रिवेदी रोज शूटिंग के बाद भगवान से माफी मांगते थे. तो चलिए जानते हैं ऐसा क्यों?

क्यों मांगते थे माफी

आपको बता दें कि अरविंद त्रिवेदी जो कि मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मे हैं. वैसे तो इन्होंने कई सीरियल में काम किया है लेकिन इनको असली पहचान रामायण के राम बनकर मिली. अभिनेता ने एक बार खुलासा किया था कि जब वह शूटिंग करते थे तो उन्हें कई बार भगवान राम को अपशब्द बोलने पड़ते थे. ऐसे में उन्हें खराब लगता था जिस कारण वह भगवान राम से रोज माफी मांगते थे क्योंकि वह भगवान राम के बहुत बड़े फैन थे.

अरविंद त्रिवेदी ने अपने रोल रावण से लोगों के दिल में ऐसी छाप छोड़ी कि उसके बाद इतने रावण बने लेकिन इनकी जगह कोई नहीं ले पाया. इन डायलॉग डिलीवरी की लोगों ने खूब तारीफ की थी. आपको बता दें कि अरविंद त्रिवेदी आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में बसते हैं. 6 अक्टूबर 2021 को अरविंद त्रिवेदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.