Sagarika Ghatge And Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घटगे, जिन्होंने फिल्म चक दे! इंडिया में शाहरुख खान के साथ काम कर सबका दिल जीता था, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी प्रेग्नेंसी. उन्होंने और उनके पति, क्रिकेटर जहीर खान ने हाल ही में अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी दी है.
लेकिन इसी बीच एक पुरानी फोटो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ये फोटो सागरिका घटगे और एक यंग कार्तिक आर्यन की है, जो 2008 के मुंबई मैराथन के दौरान क्लिक की गई थी. खास बात ये है कि तब कार्तिक एक स्ट्रगलिंग ऐक्टर थे, और आज वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं.
ये फोटो खुद कार्तिक आर्यन ने 2020 में X (पहले ट्विटर) पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, '2008 मुंबई मैराथन!! मैंने बैरिकेड कूदकर ‘प्रीति सभरवाल’ यानी सागरिका घटगे के साथ फोटो खिंचवाई और उनसे कहा - शाहरुख खान को मेरा Hi बोलना. @iamsrk सर, क्या उन्होंने कहा आपको?' तब से लेकर अब तक कार्तिक आर्यन ने लंबा सफर तय किया है. वो अब लाखों फैन्स के चहेते बन चुके हैं और बैक-टू-बैक हिट फिल्में दे रहे हैं.
हाल ही में कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी नजर आईं. फिलहाल कार्तिक डायरेक्टर अनुराग बसु की एक म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला उनके साथ हैं. कार्तिक की ये पुरानी तस्वीर एक बार फिर साबित करती है कि सपने अगर सच्चे हों और मेहनत ईमानदार हो, तो मंजिल जरूर मिलती है.
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के डेटिंग की अफवाहें हैं, लेकिन दोनों ने कुछ नहीं कहा. जबकि सागरिका घाटगे और ज़हीर खान की लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले और डेटिंग शुरू की. अब सागरिका और ज़हीर ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खबर साझा की है, जिस पर जेनिफर विंगेट और सुरेश रैना ने बधाई दी है. लोगों ने भी प्यार भरे संदेश भेजे हैं.