menu-icon
India Daily

Amar Singh Chamkila: फैन्स के सामने कर दी गई थी हत्या, अब तक नहीं सुलझा राज, कौन थे अमर सिंह चमकीला?

Amar Singh Chamkila: पंजाब के फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं कि आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला?

auth-image
Edited By: India Daily Live
chamkila

नई दिल्ली: पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले सिंगर अमर सिंह चमकीला के बारे में तो आप सब जानते होंगे. अमर सिंह चमकीला जिन्होंने अपनी आवाज के साथ लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इनकी लाइफ काफी संघर्षो से भरी रही है लेकिन फिर भी इन्होंने कभी हार नहीं मानी.

चमकीला सिंह की दर्दनाक मौत के बारे में हर कोई जानता है, जब सिंगर की मौत की खबर सामने आई थी उस दौरान हर कोई हैरान था और कोई भी इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहा था. अब सालों बाद इम्तियाज अली ने अमर सिंह चमकीला की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. बहुत कम लोग इनके बारे में जानते होंगे. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला? जिनके रोल को दिलजीत दोसांझ निभाते नजर आ रहे हैं.

कौन हैं अमर सिंह चमकीला

अमर सिंह चमकीला वो पंजाबी सिंगर थे, जिनका पंजाब में रुतबा था. इनकी मखमली आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा था. महज 20 साल की उम्र में ही गाना गाना शुरू कर दिया था और बहुत कम उम्र में लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली थी. अमर सिंह चमकीला एक फोक सिंगर थे जिनकी आवाज का जादू लोगों पर इस कदर छाया कि हर तरफ इनकी ही चर्चा होती थी.

वैसे तो इनका करियर काफी छोटा रहा लेकिन उस छोटे करियर में भी इन्होंने पंजाब की जनता का खूब प्यार पाया. अमर सिंह चमकीला ने इतनी कम उम्र में वो कर दिखाया जो लोगों को करने में बरसों लग जाते हैं. बता दें कि चमकीला के गानों ने उस वक्त इतने सुने जाते थे कि इनके गाने हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग में थे. 

साल 1960 में जन्में चमकीला पंजाब की शान थे, लेकिन महज 27 साल की उम्र में सिंगर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 8 मार्च, 1988 के दिन कुछ अज्ञात हमलावरों ने अमर सिंह चमकीला पर गोलियों की बरसात कर दी थी. अमर सिंह के साथ उनकी पत्नी अमरजोत और उनके दो बैंड के साथी की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

बता दें कि यह घटना तब हुई जब चमकीला मेहसमपुर, पंजाब में परफॉर्मेंस के लिए आ रहे थे. उसी दौरान दो लोगों ने उनकी गाड़ियों पर गोली चलाना शुरू कर दिया और उनकी हत्या कर दी. सिंगर की हत्या के इतने साल भी कातिलों के बारे में कुछ नहीं पता चला है.