Annapoorani Controversy: 'बिरयानी बनाने से पहले नमाज..' जानें नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' के किस सीन पर हो रहा बवाल

Annapoorani Controversy: कई लोगों ने फिल्म की कहानी नहीं देखी है लेकिन उन्हें इस बात में दिलचस्पी हैं कि आखिर इसकी कहानी क्या है तो हम आपको आज बताते हैं कि आखिर फिल्म की किस कहानी को लेकर बवाल मचा है.

नई दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ हिंदू आस्था का अपमान करने के लिए केस दर्ज हुआ है. अभिनेत्री की अभी हाल ही में एक तमिल फिल्म आई थी जिसका नाम अन्नपूर्णी है. इस फिल्म में नयनतारा पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगा है. नयनतारा के अलावा फिल्म के निर्देशक, निर्माता और Netflix India के कंटेंट हेड सहित 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. 

कई लोगों ने फिल्म की कहानी नहीं देखी है लेकिन उन्हें इस बात में दिलचस्पी हैं कि आखिर इसकी कहानी क्या है तो हम आपको आज बताते हैं कि आखिर फिल्म की किस कहानी को लेकर बवाल मचा है.


फिल्म के इस सीन को लेकर हुआ बवाल

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें हिंदू भावना की आस्था को ठेस, भगवान राम का अपमान और लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. फिल्म की कहानी में एक लड़की अपने शेफ बनने के सपने को पूरा करने के लिए नॉनवेज बनाना शुरू कर देती है. 'अन्नपूर्णी' का एक सीन जिसमें 'एक हिंदू पुजारी की बेटी बिरयानी बनाने से पहले नमाज पढ़ती है. आपको बता दें कि इस हिंदू लड़की का रोल नयनतारा ने निभाया है जो कि मुख्य रोल में हैं. फरहान, अदाकारा को मीट खिलाते हुए कहता है कि भगवान श्री राम भी मांसाहारी थे.'

नेटफ्लिक्स ने फिल्म को ओटीटी से हटाया

कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए 'नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियो ने जानबूझ कर हिंदू की आस्था को ठेस पहुंचाया है, उनका इस फिल्म को बनाने का मकसद ही यही था. 

फिल्म अन्नपूर्णी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आई थी, उसके बाद 26 दिसंबर को इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था. हालांकि, इतने विवाद के बाद नेटफ्लिक्स से इस फिल्म को हटा दिया गया.