बेटे आर्यन खान के जेल जाने के मामले में शाहरुख खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?
शाहरुख खान ने कहा कि बीते कुछ साल मेरे लिए अच्छे नहीं रहे, मेरी कई फिल्में फ्लॉप हुईं. कई फिल्म समीक्षकों ने तो मेरा दौर खत्म होने तक की कहानी लिख डाली थी.
Bollywood News: पिछला साल शाहरुख खान के लिए काफी अच्छा घटा. बॉक्स ऑफिस रिलीज हुईं उनकी फिल्मों जवान, पठान और डंकी ने जमकर कमाई की. यही नहीं पठान और जवान तो 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में भी रहीं, लेकिन साल 2021 उनके और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा था. दरअसल, यही वह साल था जब उनके बेटे का नाम कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में सामने आया था. हाल ही में शाहरुख खान ने ड्रग्स मामले में अपने बेटे की गिरफ्तारी को लेकर बात की.
'फिल्म समीक्षकों ने मेरा दौर खत्म होने की कहानी लिख दी थी'
उन्होंने कहा, 'पिछले 4-5 साल मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे. मुझे यकीन है कोविड के चलते आपके भी बीते कुछ साल अच्छे नहीं रहे होंगे. मेरी कुछ फिल्में फ्लॉप हुईं. कई फिल्म समीक्षकों ने तो मेरा दौर खत्म होने तक की कहानी लिख डाली थी.'
बेटे के जेल जाने पर क्या बोले शाहरुख
किंग खान ने कहा कि निजी तौर पर ऐसी कई घटनाएं हुईं जिन्होंने मुझे सिखाया कि चुप रहो और डिग्निटी के साथ हार्ड वर्क करते रहो. बेटे के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जब आपको लगता है कि सब कुछ अच्छा है तभी कहीं से लाइफ आकर आपको हिट करती है. पर यह वही वक्त होता है जब आपको सबसे ज्यादा उम्मीद कायम रखनी पड़ती है. इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि बाद में वे सभी आरोपों से बरी हो गए थे.
2023 में बॉक्स ऑफिस पर बजा शाहरुख का डंका
गौरतलब है कि शाहरुख खान की पठान ने ग्लोबली 1050 करोड़, पठान फिल्म ने 1,148 करोड़ और दिसंबर में रिलीज हुई उनकी फिल्म डंकी ने 444 करोड़ रुपए कमाए थे. कुल मिलाकर शाहरुख खान की फिल्मों ने 2023 में 2500