menu-icon
India Daily

कौन थी वो हिरोइन जो 15 की उम्र में हो गई थी प्रेग्नेंट, करियर रुका, धोखा मिला और खो गया स्टारडम

Bollywood Actress Dimple Kapadia: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनका करियर शुरू होने के पहले ही खत्म हो गया था. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी है. एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' रिलीज होने से पहले ही वह प्रेग्नेंट हो गई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dimple Kapadia
Courtesy: Pinterest

Dimple Kapadia: अगर बॉलीवुड में शुरुआती बूमर्स की बात की जाए तो ऋषि कपूर, नीतू सिंह, ऋतिक रोशन और काजोल जैसे नाम दिमाग में आते हैं। ये सभी सितारे अपने करियर की शुरुआत में ही सफल हो गए। उनके जैसा ही एक और स्टार है जो 16 साल की उम्र में डेब्यू करने के बाद रातोंरात सनसनी बन गई थी। लेकिन अफसोस, इस एक्ट्रेस ने अपना सारा स्टारडम खो दिया. दरअसल वह कम उम्र में पहली फिल्म रिलीज होने से पहले वह प्रेग्नेंट हो गई थी.

डिंपल कपाड़िया का जन्म जून 1957 में बॉम्बे में एक अमीर गुजराती बिजनेसमैन के घर हुआ था। पहले एक्ट्रेस का नाम अमीना हुआ करता था लेकिन डिंपल नाम ही उनका पसंदीदा नाम था। 1971 में, राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म 'बॉबी' में लीड रोल एक्ट्रेस के रूप में लिया था. इस फिल्म के शूटिंग के दौरान डिंपल सिर्फ 14 साल की थीं.

15 की उम्र में हो गई थी प्रेग्नेंट

डिंपल ने सुपरस्टार राजेश खन्ना को डेट करना शुरू कर दिया, जो उनसे 15 साल बड़े थे. उसके बाद साल 1973 में 15 साल की डिंपल और 30 साल के राजेश खन्ना ने एक भव्य समारोह में शादी कर ली। डिंपल कपाड़िया कम उम्र में ही प्रेगनेंट हो गई थी. इसके बाद फिल्म 'बॉबी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. लेकिन एक्ट्रेस ने पति की इच्छा के मुताबिक डिंपल ने फिल्में छोड़ने का फैसला लिया था.

शादी को लेकर एक्ट्रेस ने दिया बयान

शादी के बाद डिंपल और राजेश खन्ना का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने के कारण कपल साल 1982 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे. साल 1985 में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया, '"जिस दिन मेरी और राजेश की शादी हुई, उसी दिन हमारे घर में जीवन और खुशियां खत्म हो गई।" उस दौरान डिंपल ने राजेश खन्ना पर बेवफाई का आरोप भी लगाया था. तलाक के बाद उन्होंने इस शादी को 'तमाशा' बताया था। 1984 में, डिंपल ने सागर के साथ फिल्मों में वापसी की, जो ऋषि कपूर के साथ एक और हिट फिल्म थी। अगले 10 साल में, एक्ट्रेस ने 'अर्जुन', 'जांबाज', 'इंसाफ' जैसी हिट फिल्मों के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का दर्जा हासिल कर लिया था.

इन फिल्मों में आई नजर

इसके बाद साल 1998 में एक्ट्रेस ने अपना बिजनेस शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने ब्रांड 'द फारवे ट्री' के लॉन्च किया था. इसमें मोमबत्तियाँ डिजाइन और बेचा जाता है. बता दें, डिंपल ने  दिल चाहता है, लक बाय चांस, कॉकटेल, दबंग, ब्रह्मास्त्र और पठान जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका का रोल निभाते हुए नजर आई थी. हाल ही में एक्ट्रेस को मर्डर मुबारक और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था.