menu-icon
India Daily

मेट गाला में टॉपलेस होकर ली एंट्री, बिल्लियों जैसी बनाई शक्ल, कौन है ये लड़की?

Doja Cat Met Gala Outfit: मेट गाला (Met Gala 2024) फैशन इवेंट खूब सुर्खियों में बना हुआ है. सभी स्टार्स ने अपने ऑउटफिट्स के जरिए लोगों का ध्यान खींचा था. इसी बीच हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर डोजा कैट ने भी लपेटे हुए टॉवेल से सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Met Gala 2024 Doja Cat
Courtesy: Pinterest , Social Media

Met Gala 2024: दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला (Met Gala 2024) इन दिनों खूब चर्चा में है. इस फैशन इवेंट में कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी. सोशल मीडिया पर सभी सेलेब्स के आउटफिट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं फिर चाहें आलिया भट्ट की खूबसूरत फ्लोरल साड़ी हो या फिर हॉलीवुड सिंगर जेंडया का ब्लैक ऑउटफिट.

इसी बीच एक हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर ने अपनी अतरंगी ऑउटफिट से सभी का ध्यान खींच लिया है. दरअसल यह सिंगर मेट गाला (Met Gala 2024) के रेट कारपेट पर टॉवेल लपेटकर पहुंची थी. उन्होंने एक टॉवेल अपने सिर पर भी लपेटा हुआ था. सिंगर ने अपने ऑउटफिट के साथ डायमंड नेकलेस और मैचिंग आउटफिट कैरी किया था. अब आप सोच रहे होंगे यह सिंगर आखिर है कौन? बता दें, यह सिंगर और कोई नहीं बल्कि हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर डोजा कैट के बारे में.

कौन है डोजा कैट?

डोजा कैट मशहूर अमेरिकन सिंगर , राइटर और सॉन्ग राइटर हैं. सिगंर के गाने आए दिन यूनिक वजहों से वायरल होते रहते हैं. डोजा कैट के गाने के दीवाने केवल विदेश में ही नहीं बल्कि भारत में भी मौजूद हैं. सिंगर ने कम उम्र में ही गाने बनाना शुरू कर दिया था. उनके करियर की शुरुआत तब हुई जब सिंगर ने "सो हाई" नाम का गाना पोस्ट किया था. उनके गाने ने डॉ. ल्यूक का ध्यान आकर्षित कर दिया था. जिसके बाद डोजा कैट को साल 2013 में केमोसाबे में साइन कर लिया।

Met Gala 2023 का लुक

 यह पहली बार नहीं है जब सिंगर डोजा कैट ने अपने अतरंगी ऑउटफिट के जरिए लोगों का ध्यान खींचा है. इससे पहले उन्होंने Met Gala 2023 के रेड कारपेट पर बिल्ली वाला लुक कैरी किया था. डोजा ने लुक को अच्छी तरह से कैरी करने के लिए प्रोस्थेटिक कैट फेस बनवाया था. रेड कारपेट पर उन्होंने सभी जवाब बिल्ली की आवाज 'म्याऊं' में दिया था. ऐसे ही हर साल सिंगर अपने यूनिक ऑउटफिट पहन लोगों अट्रैक्ट करने से पीछे नहीं हटती हैं. 

डोजा कैट के गाने

हॉलीवुड सिंगर डोजा कैट के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सिंगर के गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं. सिंगर की अबतक का सबसे बड़ा हिट 'पेंट द टाउन रेड' गाना है. इसके अलावा डोजा कैट के गाने 'वूमन', 'किल बिल', 'किस मी मोर' जैसे गाने भी काफी पॉपुलर है.