KKPK 2: हिन्दू और मुस्लिम दुल्हन के पति बने कपिल शर्मा, राम नवमी पर 'किस किसको प्यार करूं 2' का नया पोस्टर आउट

कॉमेडियन कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का नया पोस्टर आउट हो गया है. इसमें एक बार फिर कपिल दुल्हन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

Imran Khan claims
SOCIAL MEDIA

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का नया पोस्टर आउट हो गया है. इसमें एक बार फिर कपिल दुल्हन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने राम नवमी के अवसर पर इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का नया पोस्टर शेयर किया. फिल्म के निर्माताओं के सपोर्ट से शेयर किए गए पोस्टर में कपिल अपनी ऑन-स्क्रीन दुल्हन के साथ एक शादी के मंडप में नजर आ रहे हैं. 

कपिल शर्मा को आखिरी बार 2023 की कॉमेडी क्रू में कैमियो करते हुए देखा गया था, जिसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में निर्देशक एटली का कथित तौर पर मजाक उड़ाने के लिए आलोचनाओं का सामना करने के बाद भी वह सुर्खियों में रहे. कपिल ने बाद में एक्स पर बताया कि उन्होंने कभी एटली के लुक पर कमेंट नहीं किया.

India Daily