Kis Kisko Pyaar Karoon 2: एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा की आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का फर्स्ट लुक ईद के मौके पर रिलीज किया गया है. कॉमेडियन के फैंस पिछले काफी समय से इस समय का इंतजार कर रहे थे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर में कपिल दूल्हे की पोशाक में नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर हैरानी है, जबकि उनकी दुल्हन का चेहरा घूंघट के पीछे छिपा हुआ है. बैकग्राउंड में बज रही शहनाई की आवाज शादी के जश्न को और भी बढ़ा रही है.
अनुकल्प गोस्वामी की डायरेक्टेड इस फिल्म के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं. कपिल के अलावा फिल्म में फुकरे फेम एक्टर मनजोत सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं. कपिल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ईद मुबारक.'
2015 में आई फिल्म किस किसको प्यार करूं से कपिल शर्मा ने मेन रोल में डेब्यू किया था. इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेकट किया था. इस साल जनवरी में कपिल ने किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग और पूजा समारोह की कई तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने बताया कि फिल्म का सीक्वल 'पब्लिक डिमांड' पर फाइनल किया गया था. किस किस को प्यार करूं में एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसकी जिंदगी तीन पत्नियों के बीच उलझी हुई है. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले थे. इसमें अरबाज खान, वरुण शर्मा, एली अवराम, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी और साई लोकुर जैसे कलाकार थे.
इस बीच, कपिल शर्मा, जो अपने कॉमेडी स्पेशल की बदौलत घर-घर में मशहूर हैं, इस सीक्वल में अपने किरदार को फिर से दोहरा रहे हैं. अंदरूनी सूत्रों ने पुष्टि की है कि फिल्म अपनी कॉमेडी-ऑफ-एरर्स थीम को बरकरार रखेगी, लेकिन एक नए ट्विस्ट के साथ. इस साल की शुरुआत में मिड-डे को एक सूत्र ने बताया, 'किस किसको प्यार करूं 2 की शूटिंग दो महीने के व्यस्त शेड्यूल के बाद होगी. टीम अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर जाने से पहले मुंबई में फिल्मांकन शुरू करेगी, जिससे सीक्वल को एक भव्य पैमाने पर ले जाया जाएगा. निर्माताओं को 45 दिनों के भीतर उत्पादन खत्म करने की उम्मीद है.