किरण राव ने किया घपला! अरबी फिल्म 'बुर्का सिटी' की हूबहू कॉपी है 'लापता लेडीज'? वायरल वीडियो ने खोल दी पोल
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' एक बार फिर से चर्चा में है.जी हां इस खबर को सुनकर कई लोगों को झटका लग सकता है. क्योंकि फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों ने खूब सराहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी अरबी शॉर्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' से मिलती-जुलती है.
Laapataa Ladies Copied: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' एक बार फिर से चर्चा में है.जी हां इस खबर को सुनकर कई लोगों को झटका लग सकता है. क्योंकि फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों ने खूब सराहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी अरबी शॉर्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' से मिलती-जुलती है. यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि लापता लेडीज फिल्म हूबहू कॉपी फिल्म है.
फिल्म में जहां महिलाओं पर पूरा बुर्का लगाया जाता है, एक युवा विवाहित जोड़ा बहस में पड़ जाता है. जब सब कुछ सुलझ जाता है, तब भी युवक को पता चलता है कि वह गलत महिला के साथ घर आ गया है. 'बुर्का सिटी' को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने एक्स पर लिखा की, "बॉलीवुड के बारे में अब कुछ भी रियल नहीं है. वे सभी बेशर्मी से कहीं और से कॉपी पेस्ट किए गए हैं.' दूसरे एक्स यूजर ने लिखा, 'तो आप इसे क्या कहेंगे? प्रेरणा या नकल?'
Also Read
- Alia Bhatt Comparisons: गंगूबाई से की तुलना तो साउथ की एक्ट्रस को लगी मिर्ची, आलिया को लेकर किया ये 'अटपटा' कमेंट
- Rj Mahvash-chahal: खुल गई आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के रिश्ते की पोल! वायरल स्विमिंग पूल वीडियो ने खोले राज
- L2 Empuraan Collection 6: 'एल2: एम्पुरान' में कट लगाए जाने के बाद कलेक्शन में आई गिरावट, जानें मोहनलाल के फिल्म की छठे दिन की कमाई