menu-icon
India Daily

किरण राव ने किया घपला! अरबी फिल्म 'बुर्का सिटी' की हूबहू कॉपी है 'लापता लेडीज'? वायरल वीडियो ने खोल दी पोल

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' एक बार फिर से चर्चा में है.जी हां इस खबर को सुनकर कई लोगों को झटका लग सकता है. क्योंकि फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों ने खूब सराहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी अरबी शॉर्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' से मिलती-जुलती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Laapataa Ladies copied
Courtesy: social media

Laapataa Ladies Copied: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' एक बार फिर से चर्चा में है.जी हां इस खबर को सुनकर कई लोगों को झटका लग सकता है. क्योंकि फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों ने खूब सराहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी अरबी शॉर्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' से मिलती-जुलती है. यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि लापता लेडीज फिल्म हूबहू कॉपी फिल्म है. 

अरबी फिल्म 'बुर्का सिटी' की हूबहू कॉपी है 'लापता लेडीज'?

बताते चलें कि किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 में 10 से ज्यादा अवार्ड से नवाजा गया था. हालांकि यह फिल्म फाइनल रेस में जगह नहीं बना पाई थी. हालांकि प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव अभिनीत इस फिल्म की ग्रामीण ड्रामा की मौलिकता पर सवाल उठाए गए थे. एक बार फिर 'लापता लेडीज' पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है.सोशल मीडिया यूजर्स ने किरण के निर्देशन और बुर्का सिटी नामक एक अरबी फिल्म के बीच कई समानताएं देखी हैं. 

'बुर्का सिटी' की क्या है कहानी

वायरल क्लिप चोरी के दावे की गवाही के रूप में काम कर रहे हैं. बुर्का सिटी की कहानी एक नवविवाहित व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी की तलाश करता है क्योंकि उसकी जगह बुर्का पहनी एक दूसरी महिला आ जाती है. बुर्का सिटी फैब्रिस ब्रैक द्वारा निर्देशित 20 मिनट की अरबी कॉमेडी है. उमर मेब्रोक, चाडिया अमजोद, जलाल अल्ताविल और नोमन होस्नी अभिनीत यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.

फिल्म में जहां महिलाओं पर पूरा बुर्का लगाया जाता है, एक युवा विवाहित जोड़ा बहस में पड़ जाता है. जब सब कुछ सुलझ जाता है, तब भी युवक को पता चलता है कि वह गलत महिला के साथ घर आ गया है. 'बुर्का सिटी' को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने एक्स पर लिखा की, "बॉलीवुड के बारे में अब कुछ भी रियल नहीं है. वे सभी बेशर्मी से कहीं और से कॉपी पेस्ट किए गए हैं.' दूसरे एक्स यूजर ने लिखा, 'तो आप इसे क्या कहेंगे? प्रेरणा या नकल?'