Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस समय अपने जीवन का सबसे अच्छा समय जी रही हैं. हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा करते हुए बताया की ये जोड़ा जल्द दो से तीन होने वाला है. एक्ट्रेस इस समय यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' की शूटिंग में व्यस्थ हैं, और कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने इस रोल के लिए अभी तक की सबसे ज्यादा फीस हासिल की है.
कियारा को इस बड़े बजट की फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए की भारी फीस पर साइन किया गया है, जिससे वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं हैं.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया कि कियारा, जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है, को उनकी लगातार बॉक्स ऑफिस हिट की वजह से भारी फीस मिली है. अब वह 15 करोड़ रुपए की फीस के साथ सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं, जिससे वह प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बराबर आ गई हैं.
इससे पहले, दीपिका पादुकोण ने नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' के लिए 23 करोड़ रुपए फीस लेकर सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस का रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा भी एसएस राजामौली और महेश बाबू के साथ अपनी आगामी परियोजना के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
काम की बात करें तो, कियारा आडवाणी को आखिरी बार राम चरण के साथ 'गेम चेंजर' में देखा गया था. एस शंकर की डायरेक्टेड राजनीतिक ड्रामा में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील और जयराम भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे. कियारा के फरहान अख्तर की 'डॉन 3' से बाहर होने की खबरें थीं, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करने वाली थीं. एक्ट्रेस जल्द ही 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी.