menu-icon
India Daily

Laadla 2 का फर्स्ट लुक हुआ जारी, अनिल कपूर के किरदार को अब भोजपुरी सिनेमा पर उतारेंगे खेसारी

Laadla 2: खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म 'लाडला 2' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस लुक में खेसारी लाल यादव और उनकी मां के बीच का प्यारा बॉन्ड दिखाई दे रहा है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Laadla 2 का फर्स्ट लुक हुआ जारी, अनिल कपूर के किरदार को अब भोजपुरी  सिनेमा पर उतारेंगे खेसारी

नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इनकी हर एक फिल्म और गाने को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. अब इस बीच एक्टर की एक फिल्म और आने वाली है जिसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. इनकी फिल्म का नाम 'लाडला 2'( Laadla 2)  है जो कि साल 2015 में आई फिल्म 'लाडला' (Laadla) की सीक्वल मूवी है. इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था अब ऑडियंस को इसके दूसरे पार्ट का भी इंतजार है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल-

khesari2
खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म 

दरअसल, खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म 'लाडला 2' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस लुक में खेसारी लाल यादव और उनकी मां के बीच का प्यारा बॉन्ड दिखाई दे रहा है. फिल्म में मां-बेटे के बीच भावनात्मक रिश्ता देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि मेकर्स फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज करने वाले है. फिल्म में खेसारी लाल यादव बेटे के किरदार में दिख रहे हैं वहीं माया यादव ने खेसारी की मां का रोल निभाया है.

'लाडला 2' का फर्स्ट लुक जारी

आपको बता दें कि फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव(khesari lal yadav) काफी एक्साइटेड है. उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि उन्होंने अब तक जितनी फिल्में की है उसमें से यह फिल्म उनके लिए खास है क्योंकि इस फिल्म में मां शब्द है जो कि अपने आप में खास है. खेसारी ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से दर्शकों ने मेरी फिल्म लाडला को प्यार दिया था उसी तरह इस फिल्म को भी प्यार देंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है, जो कि काफी अच्छे निर्देशक है.