menu-icon
India Daily

Toxic Release Date: सामने आई यश की फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज डेट, रणबीर, आलिया, विक्की की इस मूवी से होगा क्लैश

कन्नड़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. जी हां बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है. 'टॉक्सिक' 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Toxic Release Date
Courtesy: social media

Toxic Release Date: कन्नड़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. जी हां बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है. 'टॉक्सिक' 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगी. केजीएफ स्टार यश 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यह गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है. कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट की गई यह फिल्म सभी दर्शकों के लिए बनाई गई है.

शुरुआत में अप्रैल 2025 के लिए फाइनल हुई फिल्म 'टॉक्सिक' अब 19 मार्च, 2026 को स्क्रीन पर आएगी. इस बारे में खुद यश ने इंस्टाग्राम पर एक दमदार पोस्टर ड्रॉप के साथ रिवील किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यश ने लिखा, "19-03-2026" और एक दमदार पोस्टर डाला, जिसमें वह एक ब्लैक कलर की पोशाक पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

'लव एंड वॉर' से होगी 'टॉक्सिक' की टक्कर

यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज डेट की घोषणा से यह संकेत मिलता है कि यह फिल्म संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' से लगभग टकराएगी, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में हैं.

पिछले साल सितंबर में संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट बदल दी गई थी. भंसाली की टीम के अनुसार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म को क्रिसमस 2025 के बजाय 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की गई थी.

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया कर चुकीं निर्माता के साथ काम

'लव एंड वॉर' रणबीर और भंसाली की पहली फिल्म है, इससे पहले 2007 में आई उनकी पहली फिल्म 'सांवरिया' थी. विक्की कौशल ने कभी भी फिल्म निर्माता के साथ काम नहीं किया है, लेकिन आलिया ने 2022 में आई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भंसाली के साथ काम किया है.

सम्बंधित खबर