KesariVeer: वैलेंनटाइन वीक पर सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' का फर्स्ट मोशन पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ’ का पहला मोशन पोस्टर आउट हो गया है. इस धमाकेदार एक्शन फिल्म में अभिनेता सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में हैं, जो एक गुमनाम योद्धा है. बता दें कि यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
KesariVeer First Motion Poster: फिल्म ‘केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ’ का पहला मोशन पोस्टर आउट हो गया है. इस धमाकेदार एक्शन फिल्म में अभिनेता सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में हैं, जो एक गुमनाम योद्धा है. बता दें कि यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
फिल्म 'केसरी वीर' का फर्स्ट मोशन पोस्टर आउट
‘केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ’ फिल्म में सूरज पंचोली के अलावा सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और इसका निर्माण कनु चौहान ने चौहान स्टूडियो के तहत किया है.
बताते चलें कि प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' 14वीं शताब्दी ईस्वी के दौरान गुजरात में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़ने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर योद्धाओं की कहानी है. मोशन पोस्टर ने फिल्म की रिलीज के लिए माहौल तैयार कर दिया है, जिससे दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
सूरज पंचोली के लुक को देख फैंस हुए उत्सुक
बता दें कि सूरज पंचोली अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं. सूरज ने साल 2015 में रिलीज हुई रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सूरज के साथ मुख्य भूमिका में अथिया शेट्टी नजर आई थीं. इसके अलावा सूरज तब विवादों में फंस गए थे जब एक्ट्रेस जिया खान ने अपने फ्लैट में ही सुसाइड कर लिया था. बता दें कि सूरज और जिया एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी साथ रहने लगे थे. दोनों का रिश्ता दस महीने तक चला था. दस महीने के इस रिलेशनशिप के बाद साल 2013 की तीन जून को जिया ने सुसाइड कर ली थी.