Kesari Chapter 2 Teaser OUT: केसरी चैप्टर 2 2025 की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. इस ऐतिहासिक ड्रामा में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन अहम किरदार में हैं. फिल्म को बड़े पर्दे पर आने में एक महीने से भी कम समय बचा है, और आखिरकार इसका आधिकारिक टीजर रिलीज हो गया है. यह ‘साहस में रंगी क्रांति’ की रोमांचक कहानी की झलक पेश करता है. अक्षय को एक दमदार अवतार में अपना सिर ऊंचा रखते हुए देखा गया.
आज, 24 मार्च, 2025 को आगामी फिल्म केसरी चैप्टर 2 के मेकर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टीजर रिलीज किया है. 1 मिनट, 39 सेकंड के टीजर की शुरुआत सिर्फ ऑडियो से हुई क्योंकि चेतावनी दी गई थी कि सीन ‘दिखाने के लिए बहुत भयानक’ हैं. यह जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों की चीखें थीं. टीजर में 1919 का अमृतसर और जलियांवाला बाग के दिल दहला देने वाले दृश्य दिखाए गए हैं.
इसके बाद अक्षय कुमार को वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में दिखाया गया है, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश क्राउन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. बैकग्राउंड स्कोर ने टीजर को अगले स्तर तक पहुंचाया और देशभक्ति की भावना को जगाने का वादा किया. अनन्या पांडे और आर. माधवन भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे, लेकिन उनके लुक अभी तक सामने नहीं आए हैं. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर को एक दमदार कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'उसने अपना सिर ऊंचा रखा. उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया. उसने उन्हें बताया कि कहां जाना है. एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए. साहस में रंगी एक क्रांति. #केसरीचैप्टर2 का टीजर अभी रिलीज हुआ!'
जैसे ही टीजर रिलीज हुआ लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद गए. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हाल के सालों में सबसे बेहतरीन घोषणा टीजर में से एक,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'स्काई फोर्स के बाद अक्षय कुमार का एक और दिल को छू लेने वाला प्रदर्शन देखने के लिए तैयार हो जाइए.' तीसरे यूजर ने कहा, 'हे भगवान, यह केसरी चैप्टर 1 से ज्यादा जबरदस्त होने वाला है. पहले से ही तैयार हूं.'
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा प्रस्तुत किया गया है. करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है.