menu-icon
India Daily

Kesari Chapter 2 Song O Shera Out: रिलीज हुआ केसरी चैप्टर 2 का पहला गाना, दमदार ट्रैक सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Kesari Chapter 2 Song O Shera Out: गुड फ्राइडे 2025 को केसरी चैप्टर 2 की टीम रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन ऐतिहासिक ड्रामा में अहम किरदार में हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kesari Chapter 2 Song O Shera Out
Courtesy: Social Media

Kesari Chapter 2 Song O Shera Out: केसरी चैप्टर 2 की टीम गुड फ्राइडे 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए कमर कस रही है. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन ऐतिहासिक ड्रामा में अहम किरदार में हैं. अब, फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. ओ शेरा - तीर ते ताज एक दमदार ट्रैक है, और नेटिजन्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. कल, 13 अप्रैल, 2025 को, आगामी फिल्म केसरी चैप्टर 2 के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साउंडट्रैक का पहला गाना रिलीज किया. संगीतकार संगतार हैं, जबकि बोल सुखविंदर अमृत ने लिखे हैं. इसे मनमोहन वारिस, कमल हीर और संगतार ने गाया है. यह गाना श्रोताओं को भावुक कर देगा और देशभक्ति की भावना को जगाएगा.

म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर के रूप में नजर आ रहे हैं. वह नरसंहार के बाद जलियांवाला बाग पहुंचते नजर आ रहे हैं. फ्लैशबैक में वहां हुई भयावह घटनाओं को दिखाया गया है. गाने में अनन्या पांडे और आर. माधवन भी क्रमशः दिलरीत गिल और नेविल मैककिनले के रूप में नजर आ रहे हैं.

गाने पर लोगों का रिएक्शन

गाने पर रिएक्ट करते हुए नेटिजेंस ने गाने के कमेंट सेक्शन में अपनी तारीफों से लोगों को चौंका दिया. एक ने कमेंट करते हुए कहा, 'केसरी 1: तेरी मिट्टी केसरी 2: ओ शेरा दोनों गाने (आग) हैं,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'ओ शेरा शुद्ध आग है! अक्षय कुमार वह अजेय ऊर्जा लेकर आ रहे हैं, और मैं पहले से ही केसरी चैप्टर 2 की तीव्रता को महसूस कर सकता हूं. यह फिल्म शानदार होने जा रही है, और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि यह सब बड़े पर्दे पर कैसे सामने आता है!' 

तीसरे ने कहा, 'यह ट्रैक संगीतमय कहानी कहने की शक्ति को दर्शाता है,' चौथे ने कहा, 'मनमोहन वारिस और संगतार ने शुद्ध जादू पैदा किया है!' एक ने कमेंट में लिखा था, 'अक्षय कुमार का लुक बहुत बढ़िया है. और अनन्या पांडे भी बहुत अच्छी लग रही हैं. भारतीयों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.'

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी के बारे में

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. यह 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है. फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से 'A (एडल्ट)' रेटिंग मिली है. रनटाइम 135 मिनट और 6 सेकंड है.