Kesari Chapter 2 Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी शंकरन नायर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके साथ को स्टार अनन्या पांडे और आर माधवन अहम किरदार में है. अक्षय कुमार की एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में इंसाफ की कहानी दिखाने में एक्टर को सौ में से सौ नंबर दिए जाने चाहिए.
अक्षय कुमार की एक्टिंग ने जीता दिल
वही अनन्या पांडे की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने ऊपर से नेपौकिड का टैग हटाते हुए वकील का किरदार बखूबी निभाया है. फिल्म में फैंस उनकी देशभक्ति के किरदार को देखते हुए बेहद खुश है. फिल्म 'शैतान' के बाद आर माधवन को 'केसरी चैप्टर 2' में इस तरह देखना फैंस के लिए काफी रोमांचक था. एक्टर के फैंस उन्हें इस तरह देखकर काफी खुश है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह अक्षय कुमार की जलियांवाला बाग पर आधारित इस फिल्म से काफी खुश है और उन्हें इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है.
इससे पहले अक्षय कुमार को फिल्म 'स्काई फोर्स में देखा गया था जिसमें उनके साथ वीर पहाड़ियां दिखाई दिए, हालांकि वह फिल्म वीर पहाड़ीया की डेब्यू फिल्म थी लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था. 'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म अब तक 85 लाख रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. अब देखना यह होगा क्या फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवा पाती है या नहीं.
हर भारतीय को गर्व महसूस कराएगी 'केसरी चैप्टर 2'
'केसरी चैप्टर 2 द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' अक्षय कुमार की साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है. करण सिंह त्यागी ने 'केसरी चैप्टर 2' को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
मस्ट वॉच फिल्म है 'केसरी चैप्टर 2'
जहां बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' और सनी देओल की फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वही अक्षय कुमार-अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म को टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने के बाद हर भारतीय को गर्व महसूस होगा. 'केसरी चैप्टर 2' एक मस्ट वॉच फिल्म है.