menu-icon
India Daily

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुड न्यूज! रिलीज से पहले ही मिला 'केसरी 2' देखने का मौका, जान लें कैसे?

केसरी: चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kesari Chapter 2
Courtesy: social media

Kesari Chapter 2: जलियांवाला बाग हत्याकांड से प्रेरित अक्षय कुमार की फिल्म केसरी: चैप्टर 2, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ में एक्सक्लूसिव प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग के लिए तैयार है. फैंस फिल्म रिलीज होने से पहले ही 'केसरी चैप्टर 2' देखने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और भारत की आजादी की लड़ाई के इस शक्तिशाली पहलू को सबके सामने देख सकते हैं.

अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुड न्यूज! 

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है, लेकिन अब निर्माताओं ने घोषणा की है कि चुनिंदा फैंस को आधिकारिक रिलीज से पहले फिल्म देखने का एक खास अवसर मिलेगा.

केसरी: चैप्टर 2 का प्रीमियर दो दिन पहले होगा

सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ऐतिहासिक ड्रामा देखने के लिए उत्सुक फैंस सोमवार, 14 अप्रैल से शुरू होने वाली स्क्रीनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

रिलीज से पहले ही मिला 'केसरी 2' देखने का मौका

2019 में रिलीज हुई 'केसरी' में सारागढ़ी की लड़ाई को दिखाया गया था, जहां ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 1897 में 10,000 पश्तून आदिवासियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. 'केसरी: अध्याय 2' भारत के इतिहास की एक और महत्वपूर्ण घटना की ओर ध्यान केंद्रित करता है- जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी.

18 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

इस महीने की शुरुआत में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर क्यों मायने रखती है. अक्षय ने कहा, "मेरे पिता का जन्म जलियांवाला बाग के ठीक सामने हुआ था और मेरे दादाजी ने इस त्रासदी को पहली बार देखा था. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है." केसरी: चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.