Kesari Chapter 2 Collection Day 3: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की लेटेस्ट हिस्टोरिकल ड्रामा हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. फिल्म ने अपने तीसरे दिन डबल डिजिट की कमाई करके अपने ओपनिंग वीकेंड को शानदार तरीके से खत्म किया. रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ने अपने कलेक्शन में उछाल देखा. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 29.75 करोड़ रुपये हो गया.
ओपनिंग वीकेंड पर 'केसरी चैप्टर 2' ने की शानदार कमाई
'केसरी 2' ने दो दिनों में 17.92 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि फिल्म ने अक्षय कुमार की खेल खेल में और सरफिरा से बेहतर कमाई की है, लेकिन यह अक्षय कुमार की पिछली फिल्म स्काई फोर्स से काफी पीछे है. जनवरी 2025 में रिलीज हुई स्काई फोर्स ने तीन दिनों में 60 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. हालांकि फिल्म ने उनकी 'खेल खेल में' और 'सरफिरा' से बेहतर परफॉर्म किया है.
तीसरे दिन छाप लिए दमादम नोट
रविवार को 'केसरी 2' की कुल ऑक्यूपेंसी 32.23 प्रतिशत रही, जिसके पूरे भारत में 3,992 शो चले. चेन्नई में सबसे ज़्यादा 47 शो के साथ 72.25 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. हैदराबाद में 156 शो के साथ 'केसरी 2' की ऑक्यूपेंसी 46.25 प्रतिशत रही, जबकि बेंगलुरु में 269 शो के साथ 43.50 प्रतिशत रही. मुंबई में 796 शो के साथ 'केसरी 2' की ऑक्यूपेंसी 28.75 प्रतिशत रही, जबकि दिल्ली-एनसीआर में 950 शो के साथ फिल्म की ऑक्यूपेंसी 35.25 प्रतिशत रही.
'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया है. फिल्म में आर माधवन, अनन्या पांडे, एलेक्स ओनेल और रेजिना कैसांद्रा भी लीड रोल में है.