Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: शुक्रवार 18 अप्रैल को केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन अहम किरदार में दिखाई दिए हैं. यह फिल्म केसरी (2019) का सीक्वल है. इसके साथ ही बताते चलें कि इस फिल्म की कहानी रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है.
1919 में अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है और इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, इसने पहले दिन भारत में 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह अक्षय की पिछली फिल्म स्काई फोर्स के पहले दिन के कलेक्शन को पार करने में विफल रही, जिसने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये (नेट) कमाए थे.
अक्षय, जिन्होंने पहले केसरी में अभिनय किया था, जो सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी, ने वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद अदालत में ब्रिटिश राज से लड़ाई लड़ी थी. माधवन, जो एडवोकेट नेविल मैककिनले का किरदार निभा रहे हैं, ब्रिटिश क्राउन की तरफ से केस लड़ते हैं. जबकि पांडे नायर की कानूनी लड़ाई में एक प्रमुख समर्थक दिलरीत गिल का अहम किरदार निभाती दिखाई दी हैं.
फिल्म की कमाई की बात करें तो इससे विकेंड पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद लगाई जा सकती है. यह एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है और धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है.
इंडिया डेली लाइव ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं. केसरी चैप्टर 2 दूसरे भाग में काफी बेहतर हो जाती है. यह अद्भुत कोर्ट रूम और जांच के सीन से भरी हुई है जो आपको बांधे रखेगी. 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म ने बखूबी इतिहास के पन्नों को फिर से खोला है और इतने कम समय में भी त्यागी ने हर विवरण को शानदार ढंग से दिखाया है.