साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपनी जिंदगी के प्यार एंटनी थत्तिल से गोवा में शादी की. 15 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, यह जोड़ी एक इंटिमेट शादी समारोह में बंधी. कीर्ति और उनके वेडिंग फोटोग्राफर ने शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिनमें एक खास फोटो में कीर्ति की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे थे, जो उस पल की गहराई को दर्शाते हैं.
शादी के एक खास पल को कैमरे में कैद किया गया, जिसमें एंटनी ने कीर्ति के गले में मंगलसूत्र पहनाया. इस दौरान कीर्ति की आंखों से आंसू बहने लगे, जो उसकी भावनाओं को बयां करते हैं. हालांकि, एंटनी ने उन्हें देखा और उनके आंसू पोंछते हुए उस इमोशनल पल को बेहद सुकून और प्यार से भरा. यह दिल को छू लेने वाला दृश्य था, जो उस शादी की खूबसूरत यादों का हिस्सा बन गया.
इन फोटोज को साझा करते हुए वेडिंग फोटोग्राफर जोसफ राधिक ने लिखा, 'गोवा की एक कहानी, दिल से भरी हुई और एक प्यारे से अच्छे लड़के की कहानी. हम अभी भी शादी के इस खास पल में हैं, लेकिन मैं खुशी से कूद रहा हूँ, शाब्दिक और रूपक दोनों तरीकों से, बहुत ही खुशी के कुछ दिन. अय्यो राम! ये 5 महीनों में मेरी पहली शादी थी, और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता. अब फिनाले की तरफ बढ़ते हैं.'
कीर्ति और एंटनी की शादी एक सच्चे प्यार की कहानी को दर्शाती है. दोनों ने 15 सालों तक एक-दूसरे का साथ निभाया और अब इस खूबसूरत सफर के अगले पड़ाव पर कदम रखा. उनके इस प्यार और शादी के पल ने सोशल मीडिया पर फैन्स और शुभचिंतकों से ढेर सारी शुभकामनाएं बटोरी हैं.