menu-icon
India Daily

Pongal 2025: कीर्ति और एंटनी ने थलपति विजय के साथ शादी के बाद मनाया पहला पोंगल, तस्वीरें हुई वायरल

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने पति के साथ मिलकर थलपति विजय के साथ शादी के बाद धूमधाम से पहला पोंगल 2025 का उत्सव मनाया है. पोंगल पर कीर्ति ने अपने पारंपरिक अवतार से फैंस का दिल जीत लिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pongal 2025
Courtesy: social media

Pongal 2025: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने पति के साथ मिलकर थलपति विजय के साथ शादी के बाद धूमधाम से पहला पोंगल 2025 का उत्सव मनाया है. पोंगल पर कीर्ति ने अपने पारंपरिक अवतार से फैंस का दिल जीत लिया. बता दें कि एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी के साथ शादी के बाद अपना पहला त्योहार 'द रूट' के ऑफिस में एक कार्यक्रम में मनाया. 

कीर्ति और एंटनी ने थलपति विजय के साथ शादी के बाद मनाया पहला पोंगल

जो कीर्ति के करीबी दोस्त और अभिनेता विजय के प्रबंधक जगदीश पलानीसामी की एक प्रोडक्शन और सेलिब्रिटी प्रबंधन कंपनी है. विजय भी इस उत्सव में शामिल हुए, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन और ममिता बैजू जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इस अवसर पर कीर्ति ने गुलाबी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हरे रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि एंटनी ने हरे रंग का कुर्ता पहना था.

विजय को फ्लोरल-प्रिंट वाली ब्लैक शर्ट में देखा गया. जगदीश पलानीसामी, जो 2015 से विजय के प्रबंधक हैं, ने तब से अपने करियर का विस्तार किया है, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु, लोकेश कनगराज, रश्मिका मंदाना, कल्याणी प्रियदर्शन और मालविका मोहनन सहित कई मशहूर हस्तियों का प्रबंधन किया गया है. वह अपनी खुद की कंपनी भी चलाते हैं, जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी स्थिति और मजबूत होती है. 

थलपति विजय ज्यादा देर तक नहीं रुके

सितारों से सजी पोंगल त्योहार का उत्साह चरम पर था क्योंकि यहां मौजूद लोगों ने एक साथ मजेदार खेलों का आनंद लिया. हालांकि थलपति विजय ज्यादा देर तक नहीं रुके, लेकिन उन्होंने सभी का गर्मजोशी से अभिवादन किया, हाथ मिलाया और उत्सव की खुशियां मनाई.

चार दिनों तक सेलिब्रेट किया जाता है पोंगल

बता दें कि जहां एक तरफ 14 जनवरी को पूरे देश में मकर संक्रांति के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं साउथ के केरण में ये दिन पोंगल त्योहार के रुप में मनाया जाता है. यह पोंगल त्योहार चार दिनों तक सेलिब्रेट किया जाता है. एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने पति एंटनी के साथ शादी के बाद पहली बार पोंगल त्योहार को सेलिब्रिट किया है. इस मौके पर एक्ट्रेस का अंदाज फैंस को काफी खूबसूरत लगा.