Kedar Selagamsetty Dies: नहीं रहे टॉलीवुड फिल्म मेकर केदार सेलागमसेट्टी, 42 साल की उम्र में दुबई के बंद कमरे में हुई मौत

टॉलीवुड फिल्म मेकर केदार सेलागमसेट्टी अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं. सेलागमसेट्टी ने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कहा जा रहा है कि दुबई में एक पार्टी से घर लौटने के बाद उनकी नींद में ही मौत हो गई. हालांकि अभी तक उनकी मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Social Media

Kedar Selagamsetty Dies: टॉलीवुड फिल्म मेकर केदार सेलागमसेट्टी सोमवार रात दुबई के पाम जुमेराह में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं. कहा जा रहा है कि दुबई में एक पार्टी से घर लौटने के बाद उनकी नींद में ही मौत हो गई. हालांकि अभी तक उनकी मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. सेलागमसेट्टी ने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. 

केदार सेलागमसेट्टी के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है.

केदार सेलागमसेट्टी की नींद में मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेलागमसेट्टी रविवार को दुबई में एक पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद वे अपने अपार्टमेंट में वापस आ गए. अगली सुबह जब वे नहीं उठे तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है. तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) के एक वरिष्ठ फिल्म मेकर ने TOI को बताया, 'हमें उनकी मौत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है और न ही हम उनकी मौत के कारण जानते हैं.'

2024 में, सेलागमसेट्टी का नाम ड्रग्स मामले में आने के बाद वे खबरों में छा गए थे. हैदराबाद पुलिस ने शहर के रेडिसन होटल में कोकीन ड्रग का भंडाफोड़ किया था और इस मामले में नामजद 10 वीआईपी में सेलागामसेट्टी भी शामिल था. मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की थी कि सेलागामसेट्टी ने ड्रग्स का सेवन किया था.

क्यों चुप हैं पूर्व मंत्री केटी राव?

सेलागामसेट्टी की मौत के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व मंत्री केटी रामा राव की चुप्पी पर सवाल उठाया, क्योंकि वह फिल्म मेकर के काफी करीबी थे. इसी बारे में सवाल पूछते हुए रेड्डी ने सवाल किया कि,'केदार पिछले साल हैदराबाद के रेडिसन होटल में पकड़े गए ड्रग्स मामले में आरोपी था. दुबई में उसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. केटीआर हर छोटे-मोटे मामले की जांच की मांग करते हैं, लेकिन वह अपने दोस्त और बिजनेस पार्टनर की रहस्यमयी मौत की जांच की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं?'

सेलागामसेट्टी के परिवार ने अभी तक उनके अचानक निधन पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.