Kaun Banega Crorepati 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में जब एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से जुड़ा सवाल पूछ लिया तो अमिताभ बच्चन का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. हॉटसीट पर बैठी नन्ही कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को कहा कि आप उनके साथ रहते हैं, तो आप उनकी खूबसूरती की टिप्स दे दीजिए. इसपर बिग बी ने इस तरीके से जवाब दिया कि कुछ लोगों उनकी बात से खुश हुए, लेकिन कुछ लोगों को अमिताभ बच्चन का जवाब तंज की तरह लगा.
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को लेकर अमिताभ बच्चन ने बोल दी ऐसी बात
इस वीक बिग बी का सामना नन्हे बच्चों से होने वाला है, जिसकी एक झलक प्रोमो में सब देख ही चुके हैं. इस जूनियर वीक में बिग बी बच्चों के सवालों का सामना कैसे करेंगे, ये तो एपिसोड के ऑनएयर होने के बाद पता चलेगा. हालांकि, इस बीच ही एक बच्ची ने बिग बी के सामने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की खूब तारीफ की. केबीसी 16 के जूनियर वीक में अमिताभ के सामने हॉटसीट पर प्रनुषा थामके बैठीं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें फैशन और मेकअप बहुत अच्छा लगता है.
बिग बी ने जैसे ही ऐश्वर्या का नाम लिया, तो कंटेस्टेंट ने तपाक से जवाब देते हुए प्रनुषा ने ऐश्वर्या राय की तारीफ करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, "सर ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत हैं" जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, "हां हम जानते हैं". प्रणुषा ने आगे कहा, “उनकी खूबसूरती के लिए शब्द कम पड़ जाए, इतनी खूबसूरत हैं. सर आप तो उनके साथ ही रहते हैं, कोई टिप्स बताएं खूबसूरती के. इसपर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “देखिये, एक बात बतायें आपको. चेहरे की ख़ूबसूरती, वो कुछ सालों में मिट जाएगी, लेकिन आपके दिल की ख़ूबसूरती, वो सब से अहम रहती है."
'कौन बनेगा करोड़पति' शो को पूरे हुए 25 साल
प्रणुषा थम्के शो में चल रहे जूनियर्स वीक के हिस्से के रूप में दिखाई दीं, जो शो की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. कौन बनेगा करोड़पति को हाल ही में भारत में प्रसारित होने के 25 साल पूरे हो गए हैं. अमिताभ बच्चन इस शो का अहम हिस्सा रहे हैं. जहां तक ऐश्वर्या राय की बात है, 2007 में जब उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी की तो वह बच्चन परिवार का हिस्सा बन गईं. लगभग 18 साल तक शादीशुदा रहने के बाद, अभिषेक और ऐश्वर्या बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं. कपल की एक प्यारी-सी बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है.