menu-icon
India Daily

KBC 16: श्वेता बच्चन को किस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर? बिग बी ने बेटी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को लेकर एक खुलासा किया. उन्होंने खुलासा किया कि वह किस बात से डरती हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kaun Banega Crorepati 16
Courtesy: social media

Kaun Banega Crorepati 16: बच्चन परिवार बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर परिवारों में से एक है. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन और यहां तक ​​कि आराध्या बच्चन तक भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं. बिग बी अक्सर लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति में अपने परिवार के सदस्यों के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासे करते हैं और ये पल अक्सर सुर्खियां बनते हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बारे में बात की और बताया कि वह किस चीज से डरती हैं.

श्वेता बच्चन को किस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर?

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को इंजेक्शन से डर लगता है. उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि महिलाएं खासतौर पर इंजेक्शन से डरती हैं. जबकि दर्शकों में महिलाओं ने उनके विश्लेषण को अस्वीकार कर दिया, उन्होंने उल्लेख किया कि उनकी बेटी श्वेता इंजेक्शन से बेहद डरती है. उन्होंने मजाक में कहा कि श्वेता को पकड़ना पड़ता था नहीं तो वह भाग जाती थी.

बिग बी ने बेटी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

उन्होंने कहा, "हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हमारी बेटी ना उसको तो बांध के रखना पड़ता है अगर इंजेक्शन देना हो उनको तो भाग जाएंगी वरना तो वो." उनके जवाब ने सभी को खूब हंसाया. बातचीत की शुरुआत सुई-मुक्त सिरिंज के सवाल से हुई. जब कंटेस्टेंट से पूछा गया कि -इनमें से किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने दवाएं इंजेक्ट करने के लिए सुई रहित शॉक सिरिंज विकसित की है? उन्होंने आईआईटी बॉम्बे बताते हुए सही उत्तर दिया. 

तभी बिग बी ने श्वेता बच्चन के इंजेक्शन से लगने वाले डर के बारे में खुलासा किया. अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक मजबूत रिश्ता साझा करते हैं. कॉफी विद करण के एक बार अभिषेक ने बताया था कि अगर कमरे में श्वेता होती तो बिग बी को किसी और की परवाह नहीं होती थी.

चर्चा में आए थे अमिताभ बच्चन के दामाद

इसी बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा सुर्खियों में आ गए थे. कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. वह एस्कॉर्ट्स कुबोटा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हैं. कथित तौर पर उन पर जितेंद्र सिंह नाम के एक व्यापारी पर दबाव डालने का आरोप लगा, जिसके कारण उन्होंने अपनी जान ले ली.