menu-icon
India Daily

गंगा मैया का किया दूध से अभिषेक... कैटरीना कैफ ने लगाई पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी, वीडियो वायरल

कैटरीना कैफ ने प्रयागराज महाकुंभ में अपनी सास वीना कौशल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने गंगा मैया का दूध से अभिषेक किया और सूर्य को अर्घ दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Katrina Kaif Takes Holy Dip In Sangam
Courtesy: social media

Katrina Kaif Takes Holy Dip In Sangam: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने प्रयागराज महाकुंभ में अपनी सास वीना कौशल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने गंगा मैया का दूध से अभिषेक किया और सूर्य को अर्घ दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

कैटरीना ने लगाई पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी

एएनआई से बात करते हुए कैटरीना ने इस पवित्र कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अपना आभार और उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी. मैं वास्तव में खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. मैं यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं. मुझे हर चीज की ऊर्जा, सुंदरता और महत्व पसंद है. मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं." 

कैटरीना कैफ के सामने आए फोटोज और वीडियोज को देख हर कोई तारीफ कर रहा है. कुछ लोग 'हर हर महादेव' बोल रहे हैं तो कुछ एक्ट्रेस को सनातनी बता रहे हैं. 13 फरवरी को कैटरीना के पति अभिनेता विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा की रिलीज से पहले महाकुंभ में पहुंचे थे.

अक्षय कुमार ने भी लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी

पवित्र त्रिवेणी संगम पर लगने वाला महाकुंभ मेला लगातार भक्तों और मशहूर हस्तियों को आकर्षित कर रहा है. इससे पहले दिन में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर श्रद्धेय अनुष्ठान में भाग लिया. उन्होंने कहा, "मैं यहां इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए सीएम योगी जी को धन्यवाद देता हूं... अभिनेता ने अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया."